22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI 3rd T20: भारत के लिए होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है और सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार (8 अगस्त) को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा.

India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है. अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो सीरीज भी हार जाएगी. दरअसल, वेस्टइंडीज टीम शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज जीतने पर रहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

भारत पर सीरीज हारने का खतरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा. यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं, लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को कहा, भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे. भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था. यहां पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है.

भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाए हैं. इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है. वर्मा ने हालांकि शानदार डेब्यू करके पिछले दोंनों मैचों में उम्दा पारियां खेलीं. इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे. हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा.

भारत का बल्लेबाजी क्रम छठे नंबर तक ही है और सातवें नंबर पर हरफनमौला अक्षर पटेल उतर रहे हैं. फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन के कारण रविवार को नहीं खेल सके और अभी यह देखना होगा कि वह कल फिट होते हैं या नहीं.

पूरन के बल्ले पर लगाना होगा अंकुश

गेंदबाजों में खासकर स्पिनरों को निकोलस पूरन के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. पूरन ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई का सहजता से सामना किया. पिछले मैच में अक्षर को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया. हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे, लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिये जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है.

दूसरी ओर वेस्टइंडीज सीरीज जीतने से एक मैच की दूरी पर है. उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी की भरपाई पूरन ने बखूबी कर दी है. पूरन और शिमरन हेटमायेर एक बार फिर भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहेंगे. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि हमने 2016 के बाद से भारत को टी20 सीरीज में नहीं हराया है और यह कमी इस बार पूरी करेंगे.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला 6 अगस्त, रविवार को भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 7:30 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंटरी होगी. हिंदी, इंग्लिश समेत तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. वहीं इस मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

तीसरे टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल. 

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड.

भारत का टी20 स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया, जानिए हार के 5 बड़े कारण

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel