22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया औरी ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने प्लेयर ऑफ दे टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद शमी का नाम लिया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 50 ओवर में 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 241 रन बनाने होंगे. अनुभवी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत के पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं. वह वर्तमान में छह मैचों में 5.01 की इकॉनमी से 23 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी वीरता में तीन बार पांच विकेट और चार विकेट शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने चटकाए 7 विकेट

मंगलवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटके. यह तेज गेंदबाज रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान भी मुख्य गेंदबाज होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में भारत के पहले चार मैचों में प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था, लेकिन जब ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को चोट के कारण बाहर होना पड़ा तो उन्हें टीम में शामिल किया गया. इसके बाद इस गेंदबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Also Read: Cricket World Cup: कपिलदेव के बाद झारखंड के लाल एमएस धोनी ने उठाया था वर्ल्ड कप, अब बारी रोहित शर्मा की

युवराज सिंह ने शमी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंड युवराज सिंह का मानना है कि मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं. वह इस विश्व कप के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में युवराज ने कहा, ‘भारत के पास हमेशा बेंच पर मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि हार्दिक की चोट एक वरदान थी, लेकिन हर कोई यह देखने का इंतजार कर रहा था कि शमी कैसा प्रदर्शन करेंगे और जिस तरह से उन्होंने मंच पर आग लगा दी है, वह उत्कृष्ट हैं. मुझे लगता है कि अगर कोई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का हकदार है तो वह मोहम्मद शमी हैं.’

रोहित शर्मा के पास दो वर्ल्ड कप का अनुभव

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 2003 में एक खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गए थे. शिखर मुकाबले में भारत उस साल ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. इस बीच, रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पिछले दिनों खिताब जीतने से चूक गए थे. हालांकि उन्हें 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन उन्हें अगले दो संस्करणों में खेलने का मौका मिला. लेकिन दोनों ही मौकों पर भारत सेमीफाइनल में हार गया.

Also Read: Amroha: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के दमदार प्रदर्शन का योगी सरकार करेगी सम्मान, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम

श्रेयस की वापसी कई मायनों में सही

श्रेयस अय्यर की वापसी पर युवराज ने कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास अपना पहला विश्व कप पदक हासिल करने का मौका है. वे इसके हकदार हैं. एशिया कप से पहले, हम सोच रहे थे कि भारतीय वनडे टीम कहां है क्योंकि हमें संयोजन नहीं पता था. हालांकि, अय्यर की वापसी से काफी कुछ बदला है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने निश्चित रूप से अंतर पैदा किया है.

फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel