24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Test Championship : ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर पहुंचा भारत, कंगारु लुढ़ककर पहुंचे तीसरे स्थान पर

World Test Championship 2019-2021, Test Championship Points Table, India reached number one टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को भी खत्म कर दिया है.

World Test Championship 2019-2021 : टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को भी खत्म कर दिया है. ब्रिसबेन टेस्ट में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर पहुंच गया है.

आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की और बताया कि टीम इंडिया नंबर पर और शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. टीम इंडिया के अब तक 430 अंक हैं. टीम इंडिया ने अब तक 5 सीरीज के 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच में जीत मिली है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा. केवल एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम 420 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 332 अंक के साथ नंबर तीन पर पहुंच गयी है. ऑस्ट्रेलिया को 4 सीरीज के 14 मैचों में 8 में जीत और 4 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मैच में ड्रॉ पर खत्म हुए.

Also Read: IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षों की बादशाहत खत्म, टीम इंडिया ने लगायी रिकॉर्डों की झड़ी

चैंपियनशिप के चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है. इंग्लैंड के 352 अंक हैं और दक्षिण अफ्रीका के 144 अंक हैं.

गौरतलब है कि युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके शृंखला अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी.

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार शृंखला में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबकि उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे.

Also Read: IND vs AUS Win Social Reaction : ‘यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बोले सहवाग, जानें दिग्गजों ने क्या कहा ?

गिल शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 91 रन की प्रवाहमय पारी खेली जबकि पंत ने आक्रामकता और रक्षण की अच्छी मिसाल पेश करके नाबाद 89 रन बनाये. भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था और उसने तीन विकेट पर 329 रन बनाकर गाबा में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel