23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WORLD CUP 2023: सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में शमी पहुंच सकते हैं तीसरे स्थान पर, देखें पूरा समीकरण

वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने हैं और रिकॉर्ड टूटे हैं. विश्व कप में रिकॉर्ड की बात करें तो विश्व कप में सर्वाधिक विकेट बनाने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने कुल 71 विकेट चटकाए हैं.

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन किये हैं. हौसले बुलंद और टीम पूरे फॉर्म में हैं. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. वर्ल्ड कप का 13वें संस्करण का मैच है. 10 टीमों के बीच खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. पूरे देश में मैच को लेकर काफी उत्साह है. अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस का जमघट लगा हुआ है. पूरा देश चाह रहा है कि टीम इंडिया एक बार फिर इतिहास रचे. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं और रिकॉर्ड टूटे हैं. शमी ने खेले गए विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान 23 विकेट चटकाए हैं. शमी 2015 से विश्व कप मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक विश्व कप में कुल 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 697 रन देकर 54 रन चकटाए हैं. विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ के नाम है.उन्होंने कुल 71 विकेट चटकाए हैं. शमी इस सूची में छठे स्थान पर काबिज हैं. सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 40 मैचों में कुल 68 विकेट चटकाए हैं.

Undefined
World cup 2023: सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में शमी पहुंच सकते हैं तीसरे स्थान पर, देखें पूरा समीकरण 2
Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel