28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs New Zealand: राहुल द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन को बताया मैच विजेता, तीसरे सफल गेंदबाज बनने पर दी बधाई

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन टॉम लैथम को आउट कर अपना 418 वां टेस्ट विकेट लिया और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया. वह अब अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं.

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में देश का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बनने की उपलब्धि बेहद ही खास है.

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन टॉम लैथम को आउट कर अपना 418 वां टेस्ट विकेट लिया और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया. वह अब अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं.

Also Read: राहुल द्रविड़ की दरियादिली, कानपुर में शानदार पिच तैयार करने पर ग्राउंड स्टाफ को दिया इनाम

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. आप जानते हैं कि हरभजन सिंह वास्तव में एक बेहतरीन गेंदबाज थे, जिनके साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है. अश्विन का सिर्फ 80 टेस्ट मैचों में उनसे आगे निकलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है.

हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे. भारतीय कोच ने कहा, अश्विन उन खिलाड़ियों में से है जो भारत के मैच विजेता है. आज भी आपने इस मुश्किल विकेट पर इस बात को महसूस किया होगा.

Also Read: राहुल द्रविड़ के आते ही टीम इंडिया में लौटी सुनहरी परंपरा, विराट कोहली- रवि शास्त्री के समय लगा था ब्रेक

मैच के तीसरे दिन 11 ओवर के स्पैल में उन्होंने जिस तरह से हमारी वापसी करायी वह बिल्कुल अभूतपूर्व था. उन्होंने कहा, आज भी जिस तरह से उन्होंने हमें मैच में बनाये रखा वह उनकी कौशल और क्षमता को दर्शाता है.

द्रविड़ ने कहा कि तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में और सुधार किया है. उन्होंने कहा, उसकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है. वह उन लोगों में से एक है जो खेल के बारे में सोचता रहता है, बदलाव करता रहता है, सुधार करता रहता है. यही कारण है कि उसे वह मिला है जहां वह आज है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel