22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में आतंकी हमले का साया, मुंबई पुलिस ने जारी की मार्ग दिशानिर्देश

विश्व कप 2023 अभियान का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला सभी के लिए काफी अहम है. मुंबई पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में आतंकी हमले की धमकी दी है.

विश्व कप 2023 अभियान का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला सभी के लिए काफी अहम है. मुकाबले को लेकर लोगों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 मुकाबले में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारतीय टीम ने अजय रहते हुए विश्व कप के लीग चरण को पार किया है. पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले और न्यूजीलैंड टीम चौथे स्थान पर काबिज है. भारत ने लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से मात दे दी थी. विश्व कप 2023 के दौरान दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करे तो, दोनों टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई पुलिस ने के मुताबीत, सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति ने ट्वीट किया और मैच के दौरान वहां हमले की धमकी दी. जिसके बाद से मुंबई की पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है. धमकी भरे संदेश के बाद वानखेड़े स्टेडियम के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. बुधवार को होने वाले मुकाबले में काफी मात्रा में दर्शक मैदान में आएंगे. अज्ञात व्यक्ति ने किए गए पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया. पोस्ट में डाली गई तस्वीर में ग्रेनेड, गोलियां तथा अन्य हथियार मौजूद थे. मुंबई पुलिस ने कहा कि वे स्टेडियम और उसके आसपास कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जिस किसी भी व्यक्ति पर उन्हें संदेह होगी. उन्हें वे हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करेंगे.

मुंबई पुलिस के द्वारा मिली पूरी जानकारी

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने ट्विटर पर आई धमकी की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा ‘एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा. स्टेडियम में और वहां के आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उस व्यक्ति ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक तस्वीर में बंदूक, ग्रेनेड और गोलियां दिखाई थीं.’

Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की दी सलाह

शहर के यातायात पुलिस ने कहा, चूंकि वानखेड़े स्टेडियम में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए दर्शकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए. ताकि स्टेडियम के बाहर वाहन की वजह से जाम ना लगे. मैच में भाग लेने वाले दर्शक कड़ी जांच और उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल की उम्मीद कर सकते हैं.

Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले जानें, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel