22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND Vs NZ Semi final: न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में भारत, 2019 का लिया बदला

World Cup Cricket 2023. टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है. बीते नौ मैचों में जीत की सीढ़ी चढ़ते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंच गई है. साथ ही भारतीय टीम ने साल 2019 के हर उस दुख का बदल ले लिया है जिससे भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर हुआ था.

World Cup Cricket 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है. बीते नौ मैचों में जीत की सीढ़ी चढ़ते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंच गई है. साथ ही भारतीय टीम ने साल 2019 के हर उस दुख का बदल ले लिया है जिससे भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर हुआ था. इसी के साथ भारतीय टीम गर्व के साथ फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक रन डिरेल मिचेल ने बनाए. उन्होंने 134 रनों की पारी खेली है. उनके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने भी अर्धशतक जड़ा और 69 रन बनाए. 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम मात्र 327 रन पर ऑल-आउट हो गए और भारत ने यह मुकाबला 70 रन से अपने नाम कर ली.

सेमीफाइनल की हार का बदला सेमीफाइनल में

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड फिर एक-दूसरे के आमने सामने थे. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के हार का बदला लिया. उस मैच में जिस तरह एमएस धोनी के विकेट गिरने के बाद भारत के सपने टूटे थे वैसे ही मिचेल के विकेट के बाद भारत की जीत तय हो गई.

भारत ने दिया था विशाल लक्ष्य

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही कीवी के गेंदबाजों पर हावी रहे. विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा ठोका, जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Also Read: Virat Kohli Century: वनडे का ‘विराट’ बल्लेबाज, कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, जड़ा 50वां शतक
भारतीय बल्लेबाजों ने खोल दिए थे धागे!

कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे.

मोहम्मद शमी ने चटकाए 7 विकेट

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच के हीरो हैं. उन्होंने सात विकेट चटकारकर जीत की इबादत लिखी. शमी को रोहित शर्मा ने जैसे ही अटैक पर लाया, उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. दूसरे स्पैल में जब शमी गेंदबाजी करने आए तब भी उन्होंने केन विलियमसन और डिरेल मिचेल की जोड़ी को तोड़ा और टॉम लाथम को शून्य पर पवेलियन भेज दिया.

Also Read: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड, बनाए सबसे अधिक रन
न्यूजीलैंड से शमी ने छीनी जीत 

यह कहने में कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए के शमी ने न्यूजीलैंड के मुंह से जीत छीन ली. उन्होंने केवल चार ही नहीं सात विकेट अपने नाम किए. एक समय जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कभी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं तो शमी अटैक पर आए और उन्होंने टिम साउदी को बोल्ड कर दिया. इस वर्ल्ड कप में शमी का यह तीसरा पंजा है. मतलब शमी ने तीन मैचों में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel