23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में अंपायर इरासमस लगायेंगे सेंचुरी

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मारियास इरासमस (Marais Erasmus) बतौर अंपायर सेंचुरी लगायेंगे. इरासमस का भारत और दक्षिण अफ्रीका मुकाबला 100वां वनडे होगा. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

Also Read: India vs South Africa: इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, केएल राहुल ने दिये संकेत

कर्टजन ने 1992 से लेकर 2010 तक 209 वनडे में अंपायरिंग करके विश्व रिकार्ड बनाया था. उनका यह रिकार्ड हाल में पाकिस्तान के अलीम डार (211 मैच) ने तोड़ा. ओरचार्ड ने 1994 से 2003 के बीच 107 वनडे में अंपायरिंग की थी.

इरासमस 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं. वह अभी तक 99 वनडे के अलावा 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा, मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं. ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है. इरासमस 100 वनडे में अंपायरिंग करने वाले दुनिया के 18वें अंपायर बनेंगे.

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को और तीसरा व आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी समाप्त हो जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत के लिए वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel