23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. क्रिकेट में दो सबसे प्रभावशाली टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से भिड़ेंगे. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. क्रिकेट में दो सबसे प्रभावशाली टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से भिड़ेंगे. दोनों टीमें विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हुई हैं और अपने प्रत्येक मैच में प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन शो पेश करती हैं. विश्व कप 2023 में दोनों टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही है. बता दें, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है मगर इस बार के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि मुकाबला रोमांचक मोड़ लेगा और वहां मौजूद लोगों को एक पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में.

IND VS SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका भारत पर बढ़त बनाए हुए है. अधिकांश अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अनुकूल है और उसके पास गर्व करने के लिए कई आईसीसी ट्रॉफियां हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 90 मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका ने उनमें से कुल 50 मुकाबले जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ, भारत और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हो चुके हैं. कुल मिलाकर रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में मात दी है. जबकि भारत ने दो मुकाबलों में विजय हासिल की है. हालाँकि, भारत ने 2015 और 2019 विश्व कप में खेले गए सभी नवीनतम मैच जीते हैं, और महत्वपूर्ण अंतर से.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • टेम्बा बावुमा

  • क्विंटन डीकॉक

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडेन मार्करम

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को जानसेन

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • केशव महाराज

  • तबरेज शम्सी

  • कैगिसो रबाडा

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel