25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11000 रुपये में बिक रही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट, कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता से अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को ICC क्रिकेट विश्व कप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 2500 से 11,000 रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मैच के 20 टिकट जब्त किए गए हैं.

Undefined
11000 रुपये में बिक रही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट, कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार 6

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम इस समय धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने अपने सभी 6 मैच जीत लिए हैं. भारत का अगला मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़‍ंत 5 नवंबर को होगी. इस मैच को लेकर टिकट की कालाबाजारी शुरू हो गई है. मैच की टिकट 2500 से 11000 रुपये में बिक रही हैं.

Undefined
11000 रुपये में बिक रही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट, कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार 7

टिकट की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति कोलकाता से गिरफ्तार

कोलकाता से अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को ICC क्रिकेट विश्व कप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 2500 से 11,000 रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मैच के 20 टिकट जब्त किए गए हैं.

Undefined
11000 रुपये में बिक रही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट, कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार 8

लगातार 6 मैच जीतकर भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. उसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था. वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर लगातार तीसरी जीत दर्ज किया था. उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदकर तहलका मचा दिया. उसके बाद इंग्लैंड को भी हराकर वर्ल्ड कप में अपना बदला लिया.

Also Read: वर्ल्ड कप ही नहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकता है इंग्लैंड, जानें क्या है समीकरण
Undefined
11000 रुपये में बिक रही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट, कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार 9

भारत के सामने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

वर्ल्ड कप में आगे भारत को तीन और मुकाबले खेलना है. जिसमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. जबकि लीग का आखिरी मैच भारत 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलेगा. अगर भारत तीनों मैच जीत लेता है, तो 18 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा. हालांकि 12 अंक लेकर भी भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel