लाइव अपडेट
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच, कुलदीप-जडेजा की फिरकी में फंसे विंडीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया है. भारतीय गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (52 रन) के अर्धशतक के बल पर भारत ने यह मैच अपने नाम किया. विजयी चौका कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला.
भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, शार्दूल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट,
115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. शार्दूल ठाकुर 1 रन बनाकर स्लिप में कैच थमा बैठे है. बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा उतरे है.
भारत को लगा चौथा झटका, ईशान किशन 52 रन बनाकर आउट
भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 52 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए शार्दूल ठाकुर क्रीज पर आए है.
हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर रन आउट
भारत के लिए वेस्टइंडीज के 115 रन का लक्ष्य धीरे-धीरे पहाड़ बनता जा रहा है. भारत ने अपना तीसरा विकेट रन आउट के रूप में गंवा दिया. हार्दिक पंड्या 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.
भारत को लगा दूसरा झटका, सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट
115 रन का पीछे करने उतरी भारतीय टीम को दूसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. सूर्यकुमार यादव 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर हार्दिक पंड्या आए है.
भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट
115 रन का पीछे करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की ओर लौटे. उन्हें जेडेन सील्स ने आउट किया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए है.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल और किशन क्रीज पर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने अपनी जगह ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका दिया है. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 115 रन बनाने होंगे.
कुलदीप ने झटके चार विकेट, वेस्टइंडीज 114 के स्कोर पर ढेर
भारत ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 114 के कुल स्कोर पर समेट दिया है. भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 115 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट कुलदीप यादव ने चटकाये. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम किये. हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाये. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 43 रन कप्तान साई होप ने बनाये.
वेस्टइंडीज को आठवां झटका
वेस्टइंडीज का आठवां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने यानिक कैरिया को पगबाधा आउट कर दिया है. 21 ओवर में वेस्टइंडीज 107 रन बना चुका है. दूसरी छोर पर कप्तान साई होप जमे हुए हैं.
वेस्टइंडीज को सातवां झटका
डोमिनिक ड्रेक्स तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. कुलदीप यादव ने ड्रेक्स को पगबाधा आउट कर दिया है. वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम लड़खड़ा गयी है. वेस्टइंडीज ने किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार किया है.
वेस्टइंडीज को छठा झटका, शेफर्ड आउट
रोमारियो शेफर्ड दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. जडेजा की गेंद पर कोहली ने शेफर्ड का कैच लपका.
वेस्टइंडीज को पांचवां झटका, पॉवेल आउट
रॉवमेन पॉवेल चार रन बनाकर आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. रवींद्र जडेजा ने दूसरा विकेट झटका है. गिल ने शानदार कैच लपका. 100 रन के स्कोर के अंदर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा है.
वेस्टइंडीज को चौथा झटका, हेटमायर आउट
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है. उन्होंने शिमरोन हेटमायर को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. 100 रन के अंदर ही वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज आउट हो गये हैं.
10 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाये 52 रन
वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 52 रन बनाये हैं. इस बीच टीम को तीन महत्वपूर्ण झटके लगे हैं. हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये हैं.
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, किंग 17 रन बनाकर आउट
भारतीय गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने भी अपने नाम सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए हेटमायर क्रीज पर आए है.
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, मुकेश कुमार को मिला पहला ODI विकेट
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार को पहली सफलता हाथ लगी है. उन्होंने एलिक अथानाज़े को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान शाई होप आए है.
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया है. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. पांड्या की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने काइल मेयर्स का शानदार कैच लपका.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. भारत शुरुआती विकेट झटकने का प्रयास करेगा. काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती.
मुकेश कुमार करेंगे वनडे डेब्यू
मुकेश कुमार को पहले वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. मुकेश प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. उनका साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक देंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.