26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 News Update: 9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, 30 मई को खेला जायेगा फाइनल! जानें कहां-कहां होंगे मैच

IPL 2021 News Update मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने की संभावना है और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जा सकता है. गवर्निंग काउंसिल (GC) के अप्रूवल के बाद इन तिथियों पर मुहर लग जायेगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक इस बाद का आईपीएल 51 दिनों का होगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होने वाला है. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था.

IPL 2021 News Update मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने की संभावना है और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जा सकता है. गवर्निंग काउंसिल (GC) के अप्रूवल के बाद इन तिथियों पर मुहर लग जायेगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक इस बाद का आईपीएल 51 दिनों का होगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होने वाला है. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था.

एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस साल आईपीएल का आयोजन भारत के ही छह शहरों में होगा. कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को आईपीएल के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है. पिछले साल आईपीएल के 60 मैच यूएई के तीन शहरों शारजाह, अबुधाबी और दुबई में कराया गया था. वहीं इस साल छह शहरों में आयोजन की संभावना है.

आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद से वेन्यू को लेकर चर्चा होने लगी थी. चर्चा में है कि ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई में होंगे और नॉकआउट के मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होंगे. खिलाड़ियों की नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात के संकेत दिये थे. कि इस बार आईपीएल के लिए दो वेन्यू मुंबई और अहमदाबाद पर विचार किया जा सकता है.

Also Read: IND vs ENG 4th Test: ‘मोदी की पिच’ पर इंग्लैंड की पारी और 25 रन से करारी हार, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत

मुंबई में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इसेक बावजूद राज्य सरकार ने बीसीसीआई को पूरी मदद को भरोसा दिया है. गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने एएनआई से कहा कि हमने गवर्निंग काउंसिल को नो अप्रैल से टूर्नामेंट शुरू कराने का सुझाव दिया है. लेकिन अंतिम निर्णय काउंसिल की बैठक में ही लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह आईपीएल के वेन्यू और शेड्यूल पर तस्वीर साफ हो जायेगी.

बता दें कि पिछले साल आईपीएल का आयोजन देर से नवंबर-दिसंबर में किया गया था. वहां खिलाड़ियों के लिए बायो बबल तैयार किया गया था. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को काफी कड़े प्रतिबंधों से गुजरना पड़ा था. इस बाद भी देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए बीसीसीआई के लिए यह आयोजन चुनौती भरा होगा. हांलाकि इंग्लैंड अभी भारत के टूर पर है और चेन्नई और अहमदाबाद में दो-दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. 9 अप्रैल से आईपीएल मैच शुरू होना तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel