21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2020: इस अंदाज में यूएई पहुंची टीमें, 19 सितंबर से होगा लीग का आगाज

19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियन्स और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से आइपीएल का आगाज हो जायेगा. इसके लिये टीमें यूएई पहुंचना शुरू हो गयी है.

अगले महीने चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो जायेगा. इस बार कोरोना सकंट की वजह से आइपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है. 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियन्स और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से आइपीएल का आगाज हो जायेगा. इसके लिये टीमें यूएई पहुंचना शुरू हो गयी है.

खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा

20 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम यूएई पहुंच गयी. इन सभी टीमों की फ्लाइट ने अबु धाबी एयरपोर्ट पर लैंड किया. वहां पहुंच कर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 6 दिनों के लिये क्वारंटीन किया गया है. 6 दिन में तीन बार इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा. इसके बाद बायो बबल वातावरण में खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे.

राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया ‘मरहबा यूएई’

दुबई पहुंचने वाली पहली टीम राजस्थान रॉयल्स थी. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इसमें एक तस्वीर भी लगी थी जिसमें तमाम खिलाड़ी पीपीआई किट और मास्क लगाए नजर आये. राजस्थान रॉयल्स ने इस तस्वीर के साथ लिखा ‘मरहबा यूएई! द रॉयल्स हैव अराइव’. इसमें सभी खिलाड़ी बारी-बारी से एयरपोर्ट से निकलते नजर आये.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी पहुंची यूएई

कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम की फ्लाइट भी यूएई में लैंड कर चुकी है. आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर केकेआर ने लिखा ‘टचडाउन अबूधाबी, एक लंबी यात्रा, सेनीटाइजेशन और सुरक्षा मानकों का कड़ा पालन करने के बाद इंडियन नाइट सुरक्षित अपने होटल रूम में पहुंच चुके हैं. बता दूं कि इन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. पहले, तीसरे और छठे दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मास्क में आई नजर

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है. इनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, गुडनाईट फ्रॉम द वन एंड ओनली कैप्टन पंजाब. इसके साथ में केएल राहुल की तस्वीर लगी है. एक अन्य ट्वीट में फ्लाइट में किंग्स इलेवन पंजाब के तमाम खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ दिख रहे हैं. सभी ने मास्क पहना हुआ है. कैप्शन में लिखा है कि क्या आप मास्क के साथ इनको पहचान सकते हैं.किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है.

इनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, गुडनाईट फ्रॉम द वन एंड ओनली कैप्टन पंजाब. इसके साथ में केएल राहुल की तस्वीर लगी है. एक अन्य ट्वीट में फ्लाइट में किंग्स इलेवन पंजाब के तमाम खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ दिख रहे हैं. सभी ने मास्क पहना हुआ है. कैप्शन में लिखा है कि क्या आप मास्क के साथ इनको पहचान सकते हैं.

थाला धोनी की टीम भी हुई UAE के लिये रवाना

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी चेन्नई एयरपोर्ट से यूएई के लिये उड़ान भर चुकी है. कप्तान धोनी समेत टीम के बाकी खिलाड़ी, सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू और मुरली विजय यूएई रवाना हो गये. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘येलो ऑन द मूव, विशिल पोडू’.

परिवार संग रवाना हुई मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिये रवाना हो चुकी है. ये सभी टीमें शुक्रवार को ही संयुक्त अरब अमीरात में होंगी. मुंबई इंडियंस की टीम भी कड़ी सुरक्षा के बीच यूएई रवाना हुई हैं. तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने पीपीआई किट और मास्क पहना हुआ था.

तस्वीरों के साथ मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दिलचस्प कैप्शन लिखा गया है. इसमें लिखा है मुम-बाय! अबू धाब हाई. फ्लाइट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया गया. मुंबई के खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ यूएई रवाना हुए हैं.

विराट के रॉयल चैलेंजर्स ने भरी यूएई की उड़ान

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ यूएई रवाना हो गयी. ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर के साथ बेंगलुरु की टीम ने लिखा यूएई कॉलिंग. इसमें तमाम खिलाड़ी फेस मास्क और फेस शील्ड लगाए नजर आये. बता दूं कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बेंगलुरु की टीम के भी कप्तान हैं. खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.

अगले हफ्ते यूएई जायेगी आइपीएल की 2 टीमें

आइपीएल में कुल 8 टीमें हैं. इनमें से 6 टीमें या तो यूएई पहुंच चुकी हैं या फिर वहां के लिये रवाना हो चुकी हैं. केवल 2 टीमें अगले हफ्ते यूएई के लिये रवाना होंगी. ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स. आइपीएल मुकाबले की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. फाइनल 10 नंवबर को खेला जायेगा.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel