22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asian Games: भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में किया कमाल, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की चुनौती को ध्वस्त कर दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 25 सितंबर (सोमवार) को हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया. इस मैच में 117 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रन जाते-जाते अपने तीन विकेट गंवा दिए. ये तीनों विकेट तेज गेंदबाज तितास साधु ने लिए. तीन विकेट गिरने के बाद हसिनी परेरा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाकर श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. राजेश्वरी गायकवाड़ ने परेरा की तूफानी पारी का अंत किया. परेरा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 22 गेंदों पर 25 रन बनाए.


भारत महिला एकादश

  • स्मृति मंधाना

  • शैफाली वर्मा

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

  • ऋचा घोष (डब्ल्यू)

  • दीप्ति शर्मा

  • देविका वैद्य

  • अमनजोत कौर

  • पूजा वस्त्राकर

  • तितास साधु

  • राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका महिला एकादश

  • चमारी अथापथु (कप्तान)

  • अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू)

  • विशमी गुणरत्ने

  • निलाक्षी डी सिल्वा

  • हासिनी परेरा

  • ओशादी रणसिंघे

  • इनोका रणवीरा

  • कविशा दिलहारी

  • उदेशिका प्रबोधनी

  • सुगंधिका कुमारी

  • इनोशी प्रियदर्शनी

भारत के नाम अब तक 11 मेडल

  • मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर

  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर

  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य

  • मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर

  • रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

  • ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड

  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज

  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज

  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel