27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDW vs AUSW T20: भारत की नजरें ऐतिहासिक जीत पर, जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

भारतीय महिला टीम रविवार को तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेलने के लिए उतरेगी. चलिए जानते हैं ये रोमांचक मुकाबला हम कहां देख सकते हैं.

भारतीय महिला टीम रविवार को तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम की नजरे दूसरी जीत पर होगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 में कंगारुओं को नौ विकेट से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, अगर टीम इंडिया दूसरे T20I में भी मेहमानों को रौंदने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी. इसी के साथ भारतीय महिला टीम घर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात देगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकती है. तो चलिए जानते हैं ये रोमांचक मुकाबला हम कहां देख सकते हैं.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को हम सभी स्पोर्स्ट18 पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा सभी क्रिकेट प्रेमी मैच का लुत्फ ऑनलाइन जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं.

INDW vs AUSW T20: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ सात मैचों में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. एक मैच टाई रहा है और एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला था. भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच 12 मैच हुए हैं. टीम इंडिया इस दौरन दो मुकाबों में हासिल कर पाई है. उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत महिला टीम संभावित प्लेइंग 11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, सैका इशाक/यास्तिका भाटिया

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम संभावित प्लेइंग 11

एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, एशले गार्डनर, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग

भारत महिला टीम

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, मन्नत कश्यप, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, तितास साधु.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट, ग्रेस हैरिस, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, जेस जोनासेन.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel