26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021: कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड, T20 में ऐसा धमाका करने वाले पहले खिलाड़ी बने

इसके साथ ही पोलार्ड ने टी-20 में 11202 रन बना डाले हैं. पोलार्ड को यह ओवर ऐसे समय में सौंपा गया जब मुंबई तेजी से विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही थी.

नयी दिल्ली : कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गये हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. वेस्टइंडीज ने केएल राहुल और अपने ही हमवतन क्रिस गेल को कुछ ही गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी हासिल की.

इसके साथ ही पोलार्ड ने टी-20 में 11202 रन बना डाले हैं. पोलार्ड को यह ओवर ऐसे समय में सौंपा गया जब मुंबई तेजी से विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही थी. मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर ने आईपीएल 2021 में अबू धाबी में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ केएल राहुल और क्रिस गेल के विकेट झटके और मील का पत्थर हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए.

Also Read: IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से रौंदा, देखें प्वाइंट टेबल में कौन टीम कहां

ड्वेन ब्रावो (546), इमरान ताहिर (420), सुनील नरेन (416), लसिथ मलिंगा (390), राशिद खान (387), शाकिब अल हसन (385), सोहेल तनवीर (375), वहाब रियाज (355), शाहिद अफरीदी (344), और आंद्रे रसेल (340) टी-20 प्रारूप की शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में पोलार्ड से आगे हैं.

क्रिस गेल 439 पारियों में अपने बेल्ट के तहत 14,275 रन के साथ टी-20 रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे हैं. पोलार्ड 500 पारियों में एक शतक और 56 अर्धशतक सहित 11,000 से अधिक रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई के लिए, पोलार्ड ने 175 मैचों में 3000 से अधिक रन और 65 विकेट लिए हैं. केवल पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने फ्रैंचाइजी के लिए 1000 रन और 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है.

Also Read: IPL 2021: 40 मैच पूरे होने के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, पांच बार की चैंपियन मुंबई पर बाहर होने का खतरा

आईपीएल 2021 की अंक तालिका में मुंबई चौथे स्थान पर थी जब मई में बायो-बबल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. उसके बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. बाद में फिर से सितंबर में आईपीएल को बहाल किया गया है. आईपीएल का दूसरा सीजन संयुक्त अरब अमीरात में चल रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel