21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 MI vs KKR : मुंबई ने केकेआर के जबड़े से छीनी जीत, सहवाग ने अंडरटेकर का वीडियो शेयर कर ऐसे लिये मजे

IPL 2021, MI vs KKR, Mumbai defeated kolkata, Virender Sehwag funny tweet, Undertaker video शाहरुख खान की बाजीगर टीम को मुंबई के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जीत केकेआर के मुंह में आ चुकी थी, लेकिन कुछ गलतियों के कारण मुंबई ने जीत को उसके जबड़े से छीन लिया. दरअसल मुंबई को केकेआर की टीम ने 152 रन पर ढेर कर दिया था. लेकिन जीत को लेकर आश्वस्त केकेआर की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद मैच 10 रनों से गवां दिया.

आईपीएल 2021 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. मुंबई और कोलकाता के बीच खेले गये आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में भी रोमांच अपने चरम पर था.

शाहरुख खान की बाजीगर टीम को मुंबई के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जीत केकेआर के मुंह में आ चुकी थी, लेकिन कुछ गलतियों के कारण मुंबई ने जीत को उसके जबड़े से छीन लिया. दरअसल मुंबई को केकेआर की टीम ने 152 रन पर ढेर कर दिया था. लेकिन जीत को लेकर आश्वस्त केकेआर की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद मैच 10 रनों से गवां दिया.

अब केकेआर की हार पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम्स बनाये जा रहे हैं. इधर टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी केकेआर की हार पर जमकर मजे लिये. उन्होंने WWE का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंडरटेकर एक बॉक्स में बंद रहते हैं. उनके सामने जैसे ही रैंडी ऑर्टन आते हैं, अंडरटेकर ने अचानक से उनका गर्दन दबोच लिया और ऐसी धुनाई की सबके होश उड़ गये.

Also Read: IPL 2021 SRH vs RCB : ये हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, देखें किसका पलड़ा है भारी

सहवाग ने इस वीडियो के माध्यम से बताना चाहा है कि किस तरह सोई हुई मुंबई की टीम आखिरी ओवर में केकेआर पर अचानक हावी हो गयी और मैच जीत लिया. सहवाग के ट्वीट को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि नीतिश राणा जब तक क्रीज पर जमे थे केकेआर की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन राहुल चाहर ने अचानक आकर केकेआर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. चाहर ने राणा को 57 रन पर अपना शिकार बनाया. राणा जिस समय आउट हुए उस समय केकेआर का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन था और टीम को जीत के लिए 5 ओवर में केवल 30 रन चाहिए थे. लेकिन राणा के आउट होने के बाद केकेआर की टीम 5 ओवर में अपना तीन विकेट खो दिया और केवल 20 रन ही बना पायी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel