24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021: आईपीएल नहीं खेल पायेंगे श्रेयस अय्यर! इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में खिसकी बाएं कंधे की हड्डी

IPL 2021 पुणे : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बायें कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान खिसक गई जिससे नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2021) में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है. यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शारदुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिए श्रेयस ने डाइव लगाया.

IPL 2021 पुणे : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बायें कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान खिसक गई जिससे नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2021) में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है. यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शारदुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिए श्रेयस ने डाइव लगाया.

वह दर्द से कराहते दिखे और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गये. श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी क्षेत्ररक्षण के दौरान आठवें ओवर में खिसक गई. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे.’

इसमें आगे कहा गया, ‘रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी. उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ. वह क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे.’ श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. कंधे की हड्डी खिसकने पर ठीक होने में छह सप्ताह लग जाते हैं और सर्जरी होने पर उससे भी अधिक समय लगता है.

Also Read: India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर पांड्या ब्रदर्स, क्रिकेट के इतिहास में इन भाइयों की जोड़ी ने किया है कमाल

पुणे में हो रहे भारत-इंग्लैंड के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 318 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम 35 ओवर की समाप्ति पर 230 रन बनाकर खेल रही है. इंग्लैंड के छह महत्वपूर्ण विकेट आउट हो चुके हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel