21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021: जब बोल्ट की गेंद पर टूट गया रैना का बल्ला, मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाए बड़ी पारी, Video

पारी का तीसरा ओवर लेकर मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक पर सुरेश रैना थे.

नयी दिल्ली : रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. आईपीएल के दूसरे सीजन के पहले मैच में दोनों ही टीमों के बड़े बल्लेबाजों ने निराश किया. अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना भी मैच में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. 4 रन के निजी स्कोर पर उनका बल्ला टूट गया और वे ट्रेंट बोल्ट के शिकार बन गये.

पारी का तीसरा ओवर लेकर मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक पर सुरेश रैना थे. बोल्ट की फुल लेंग्थ गेंद को उन्होंने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया और इसी क्रम में उनके बल्ले का निचला हिस्सा टूट गया. गेंद हवा में रह गयी और मौके का फायदा उठाते हुए राहुल चाहर ने उनका कैच लपक लिया.

Also Read: IPL 2021: तो इस वजह से रोहित शर्मा नहीं खेल पाए सीजन-2 का पहला मैच, कोच ने बतायी वजह

चेन्नई की ओर से पहली पारी में एक बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन चेन्नई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपट गये. यहां तक की पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी 3 ही रन बना सके. मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना को एक मजबूत बल्लेबाज माना जाता है. उनसे लंबी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बल्ले ने उनको धोखा दे दिया.

https://twitter.com/CowCorner9/status/1439606008934850564

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में बल्ले से औसत प्रदर्शन किया. एक समय स्कोर कार्ड 15 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 87/4 दिखा रहा था. फिर भी ऋतुराज गायकवाड़ की सूझबूझ भरी पारी ने चेन्नई की नैया पार लगायी. गायकवाड़ शुरू से अंत तक टिके रहे और नाबाद 88 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Also Read: IPL 2021: रोहित के बदले कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बतायी मुंबई के हार की असल वजह, कही यह बात

रविंद्र जाडेजा ने और ब्रावो ने उनका भरपूर साथ दिया. सीएसके के चार बल्लेबाजी दहाई अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. डू प्लेसिस और मोईन अली तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. मुंबई की ओर से बोल्ट, मिलने और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. इन्होंने किफायती बॉलिंग की. बल्लेबाजी में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. केवल सौरव तिवारी ने 50 रन की यादगार पारी खेली.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel