21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 : टॉप प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत से छीनेगी दिल्ली की कप्तानी ? जानें क्या है मामला

IPL 2021, captaincy of Delhi Capitals, Rishabh Pant, Shreyas Iyer, IPL starts in UAE आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे. बीसीसीआई ने आमसभा में यह फैसला लिया है. हालांकि बीसीसीआई ने इसको लेकर तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है. इधर यूएई में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले होने की घोषणा के साथ सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अलर्ट मोड़ पर आ गये हैं.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे. बीसीसीआई ने आमसभा में यह फैसला लिया है. हालांकि बीसीसीआई ने इसको लेकर तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है. इधर यूएई में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले होने की घोषणा के साथ सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अलर्ट मोड़ पर आ गये हैं.

इधर खबर आ रही है कि ऋषभ पंत से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छीनी जा सकती है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में कराये जाएंगे, तबतक दिल्ली टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है कि पंत को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है.

चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए थे श्रेयस

श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद आईपीएल से बाहर हुए थे. बीच आईपीएल में उनकी सर्जरी हुई थी. दरअसल अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फिल्डिंग के दौरान चोट लगी थी. अय्यर की सर्जरी होने के कारण ही ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया.

Also Read: ‘दिला दूं बुर्ज खलीफा’ पर धनश्री वर्मा ने किया जबरदस्त डांस, कहा पार्ट टू चाहिए क्या ? Watch VIDEO

पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम टॉप पर

मालूम हो अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को कप्तानी सौंपी गयी. शुरुआत में इसका काफी विरोध भी हुआ, लेकिन पंत ने इसका करारा जवाब दिया और चेन्नई के खिलाफ पहले ही मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की. पंत ने बतौर कप्तानी में अपने डेब्यू मैच में जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया. उसके बाद पंत ने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में 6 मैच जीता कर अपनी टीम को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाया.

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अपनी आमसभा में शनिवार को घोषणा की कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे. 19 सितंबर के करीब मुकाबला शुरू किया जाएगा. यूत्रों के हवाले से खबर है कि आईपीएल 2021 का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को होगा.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel