21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni: 14 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आज ही किया धोनी को साइन, खास वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

चेन्नई सुपर किंग्स अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज ही के दिन 2008 में साइन किया था. तब से धोनी और चेन्नई का साथ चली आ रही है. 14 साल से धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई कर रहे हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद वह हमेशा सुर्खियों बने रहते हैं. धोनी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो धोनी का बहुत पुराना है, जिसमें वो सीटी बजाते दिख रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शेयर किया है.

14 साल पहले आज की चेन्नई ने किया था धोनी को साइन

चेन्नई सुपर किंग्स अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज ही के दिन 2008 में साइन किया था. तब से धोनी और चेन्नई का साथ चली आ रही है. 14 साल से धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई कर रहे हैं. चेन्नई ने धोनी का 14 साल पुराना वीडियो शेयर कर जश्न मनाया. चेन्नई ने धोनी का वीडियो शेयर कर लिखा, पहली सीटी. वीडियो में धोनी भी सीटी बजाते दिख रहे हैं और कहते हैं, टीम की सीटी.

Also Read: Suresh Raina Unsold: पूर्व क्रिकेटर बोले- सुरेश रैना ने धोनी और चेन्नई का विश्वास तोड़ा, खो दी इमानदारी

धोनी बने थे पहले आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

एमएस धोनी आईपीएल के पहले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाद में चेन्नई ने धोनी की सैलरी बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया था. हालांकि 2022 में टीम ने धोनी की सैलरी घटा दिया. 2022 आईपीएल के लिए चेन्नई ने धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

धोनी की अगुआई में चेन्नई ने चार बार जीता आईपीएल टाइटल

एमएस धोनी ने 2008 में चेन्नई का हाथ थामा था. तब से उन्होंने टीम को चार बार खिताब दिलाया. धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता. हालांकि 2020 में चेन्नई की टीम लीग चरण से ही बाहर हो गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel