22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022 Retention: चेन्नई के कप्तान बने रहेंगे एमएस धोनी, इन 4 खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन

IPL 2022 Retention आईपीएल 2022 के लिए 8 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं और खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. आप यहां रिटेंशन से जुड़ी हर अपडेट देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये, जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. संजू सैमसन कप्तान बने रहेंगे.

केकेआर ने आंद्रे रसेल सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

केकेआर ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को रिटेन किया. कोलकाता की ओर से रसेल को 12 करोड़, वरुण को 8 करोड़, वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ और सुनील नारायण को 6 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने पंत सहित इन चार खिलाड़ियों को किया रिटेन, श्रेयस अय्यर रिलीज

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को पहले खिलाड़ी, अक्षर पटेल दूसरे, पृथ्वी शॉ को तीसरे और एनरिच नॉर्टजे को चौथे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. पंत को 16 करोड़, अक्षर को 9 करोड़, पृथ्वी को 7.5 और नॉर्टजे को 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है.

चेन्नई ने एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, रैना रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़, एमएस धोनी को 12 करोड़, मोईन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. सुरेश रैना को चेन्नई ने रिलीज कर दिया है. अब वो मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन सहित इन तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को 14 करोड़, अनकैप्ट अब्दुल समद 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. डेविड वॉर्नर अब मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं.

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप को किया रिटेन, केएल राहुल बाहर

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप को रिटेन किया. मयंक अग्रवाल को पंजाब ने 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये की सैलरी पर रिटेन किया. जबकि कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. यानी केएल राहुल ऑक्शन में नजर आने वाले हैं.

आरसीबी ने विराट कोहली सहित इन तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

रॉयल चैनेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें विराट के अलावा ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. आरसीबी कोहली को 15 करोड़, मैक्सवेल को 11 करोड़ और सिराज को 7 करोड़ रुपये की सैलरी देगी.

मुंबई इंडियंस ने इन चार खिलाड़ियों को किया रिटेन

मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें पहला नाम रोहित शर्मा का है. उसके बाद दूसरे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड को रिटेन किया. रोहित शर्मा को मुंबई 16 करोड़ रुपये की सैलरी पर रिटेन किया, जबकि बुमराह को 12 करोड़, सूर्यकुमार को 8 करोड़ और पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये.

पंजाब किंग्स किसी भी खिलाड़ी को नहीं करेगी रिटेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी. कप्तान केएल राहुल के अलग होने की खबर पहले से ही चल रही है. अगर टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है, तो पूरे 902 करोड़ टीम के पास शेष रह जाएगी, जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में करेगी.

केएल राहुल हो सकते हैं पंजाब किंग्स से अलग

केएल राहुल पंजाब का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसी खबर है कि केएल राहुल नयी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं. इनसाइट स्पोर्ट के अनुसार केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 20 करोड़ रुपये का ऑफर किया है. अगर ऐसा होता है, तो केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे.

90 करोड़ के बजट से ही खिलाड़ियों को करना होगा रिटेन

सभी पुरानी 8 फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेन के लिए खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च को 90 करोड़ रुपये के बजट से ही मैनेज करना होगा. मतलब अगर कोई टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसके 42 करोड़ रुपये माइनस हो जाएंगे. उसी तरह तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 33 करोड़, दो खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 24 और एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपये माइनस हो जाएंगे.

क्या है रिटेंशन के नियम

आईपीएल की मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए रिटेन पॉलिसी बनायी गयी है. जिसके अनुसार एक टीम अधिक से अधिक चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिक से अधिक 3 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल एक खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. जिस एक नाम की चर्चा हो रही है, उसमें कप्तान संजू सैमसन शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिन चार नामों की चर्चा हो रही है, उसमें कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिच नॉर्टजे शामिल हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

ऐसी खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिन दो नामों की चर्चा है, उसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली और दूसरा ग्लेन मैक्सवेल.

मुंबई इंडियंस में ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस दो खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. जिन दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

क्या डेविड वॉर्नर को रिटेन करेगी हैदराबाद की टीम

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्या हैदराबाद की टीम रिटेन करेगी ? ये सवाल तेजी से उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2021 में हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को पहले कप्तानी से हटाया, फिर प्लेइंग इलेवन और फिर डगआउट से भी बाहर कर दिया था. जिसके बाद वॉर्नर का भावुक ट्वीट सामने आया था, जिसके बाद संभावना जतायी जा रही है की उन्होंने हैदराबाद से नाता तोड़ लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबर सामने आ रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद केवल एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. जिसमें कप्तान केन विलियमसन का नाम सामने आ रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उसमें तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण सामने आया है. जबकि दूसरा नाम आंद्रे रसेल और तीसरे नाम वरुण चक्रवर्ती के रूप में सामने आया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार खिलाड़ियों को रिटने कर सकती है. जिसमें सबसे बड़ा और पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का सामने आ रहा है. जबकि दूसरा नाम रविंद्र जडेजा का बताया जा रहा है. तीसरा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ और चौथे मोइन अली हो सकते हैं.

रात 9:30 बजे होगी रिटेन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा

आईपीएल की सभी पुरानी 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये बताया है कि आज रात 9:30 रिटेन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

कुछ देर बाद फ्रेंचाइजी टीमें करेंगी रिटेन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा

आईपीएल 2022 के लिए 8 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं. बस इंतजार है खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel