27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: 3 से 4 हजार करोड़ में बिक सकती हैं IPL की दो नयी टीमें, नेस वाडिया ने कर दिया बड़ा खुलासा

IPL की दो नयी टीमों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब किंग्स की सह मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया है कि दो नयी टीमें 3 से 4 हजार करोड़ रुपये में बिक सकती हैं.

आईपीएल 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 15 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ इस सत्र की समाप्ति हो जाएगी. इसके साथ अगले सत्र की तैयारी में भी फ्रेंचाइजी जुट जाएंगे. आईपीएल 2022 10 टीमों के साथ खेला जाएगा. दो नयी टीमों की घोषणा 28 अक्टूबर को कर दिया जाएगा.

इस बीच दो नयी टीमों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब किंग्स की सह मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया है कि दो नयी टीमें 3 से 4 हजार करोड़ रुपये में बिक सकती हैं.

Also Read: IPL 2021: धोनी की बेटी जीवा CSK के जीत के लिए स्टेडियम में ही करने लगी प्रार्थना, वायरल हुईं प्यारी तस्वीर

वाडिया ने कहा कि दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल के अलावा मौजूदा फ्रेंचाइजियों की कीमत में इजाफा होगा. वाडिया ने कहा, फिलहाल न्यूनतम आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये है, इसमें काफी अधिक हजाफा होगा.

Also Read: IPL 2021: CSK ने जिस खिलाड़ी पर खर्च किए 9 करोड़, वहीं बना धोनी के लिए विलेन! एक गलती से छिना नंबर-1 का ताज

आईपीएल के अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर बताऊ तो दो हजार करोड़ सतर्कता बरतते हुए रखा गया आंकड़ा है और अगर इसमें न्यूनतम 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी.

मुझे कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है. उन्होंने कहा, सभी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन कुछ ही लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं. वाडिया ने कहा, यह अच्छा है कि दो नयी टीमों को शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मेरा भी मानना है कि आईपीएल शीर्ष टूर्नामेंट है और इसमें सीमित संख्या में टीमें हैं, दो नयी फ्रेंचाइजी के शामिल होने से सभी फ्रेंचाइजी की कीमत में इजाफा होगा. 10 टीमों के होने से आईपीएल में विस्तार होगा.

वाडिया का मानना है कि नयी टीमों के आने से आईपीएल मजबूत बनेगा. उन्होंने कहा, आईपीएल बीसीसीआई के ताज का रत्न है और इसलिए इस रत्न की सही कीमत होनी चाहिए. सिर्फ दो नयी टीम हो सकती है इसलिए स्वत: ही मौजूदा फ्रेंचाइजी की कीमत में भी इजाफा होगा.

वाडिया ने कहा, यह एक ऐसी तय संपत्ति है जिसकी कीमत में हर साल ना सिर्फ इजाफा होगा बल्कि निरंतर रूप से वार्षिक राजस्व भी मिलेगा. उन्होंने कहा, आपको पैसा मिल रहा है, प्रत्येक साल 250 से 300 करोड़ और संपत्ति की कीमत के इजाफे के अलावा यह पैसा सीधा आपकी जेब में आ रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel