इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (indian premier league 2022) में मिस्टर आईपीएल (Mr IPL) के नाम से मशहूर सुरेश रैना खेलते नजर नहीं आयेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दो दिनों तक चले मेगा ऑक्शन में रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया. 12 और 13 फरवरी को हुई नीलामी में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे. लोगों को सबसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सुरेश रैना पर बोली नहीं लगाया.
रैना के बाहर होने की खबर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर दुखी
सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर होने की खबर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली खासा परेशान हुए. कांबली को काफी हैरानी हुई, जब खबर आयी कि रैना अनसोल्ड रह गये. विनोद कांबली ने ट्वीट किया और लिखा, मिस्टर आईपीएल फेयरवेल के हकदार हैं.
धोनी और रैना की दोस्ती को मिस करेगा आईपीएल
विनोद कांबली ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने रैना के लिए फेयरवेल की मांग के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के साथ रैना की दोस्तो को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कांबली ने लिखा, धोनी और रैना की दोस्ती को आईपीएल हमेशा मिस करेगा. कांबली ने आखिर में लिखा, थाला और चिन्ना थाला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपूरणीय हैं.

धोनी और रैना के बीच गहरी दोस्ती
एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच गहरी दोस्ती है. मैदान पर दोनों की दोस्ती हमेशा दिखी है. धोनी और रैना ने चेन्नई के साथ ही हमेशा आईपीएल खेला, जिसमें दोनों की बड़ी भूमिका रही. जहां रैना ने सबसे अधिक रन बनाये, वहीं धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाया. रैना और धोनी ने साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.
रैना का पुराना वीडियो वायरल
आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड होने के बाद सुरेश रैना का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रैना यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर एमएस धोनी आईपीएल 2022 नहीं खेलते हैं और रिटायरमेंट का फैसला करते हैं तो वो भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर देंगे.
चेन्नई ने थाला को किया रिटेन, चिन्ना थाला की अनदेखी
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को आईपीएल 2022 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया, लेकिन सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया. फिर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि रैना को नीलामी में चेन्नई वापस टीम में जोड़ लेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और नीलमी के पहले दिन जब रैना का नाम पुकारा गया, तो किसी भी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया, यहां तक की चेन्नई ने भी चुप्पी साध रखी.