23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: एमएस धोनी ने लगाये लंबे-लंबे छक्के, चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीतने को तैयार

Indian Premier League 2023 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है. धोनी लगातार अभ्यास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में धोनी नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाते दिख रहे हैं. एक इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स भी टीम में हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस फ्रेंचाइजी ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि, पिछले संस्करण ने सीएसके को दस टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर देखा था और यह टीम आगामी सीजन में अपना वर्चस्व हासिल करने की उम्मीद करेगी. इस समय अधिकांश खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने में लगे हुए हैं.

आईपीएल में धोनी ने बनाये हैं 4978 रन

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी लंबे-लंबे छक्के मारते दिख रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धोनी ने अब तक 234 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.2 की औसत से 4978 रन बनाये हैं.

Also Read: एमएस धोनी की जगह वनडे कप्तान बनना चाहते थे विराट कोहली, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा
बेस्ट फिनिशर हैं एमएस धोनी

एम एस धोनी क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक फिनिशर माने जाते हैं. जिस समय वह टीम इंडिया के लिए खेलते थे, तब भी उन्होंने कई हारे हुए मैच जीताये हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने छक्के मारने के कौशल से प्रशंसकों का मनोरंजन किया है और अपने आईपीएल करियर में अब तक 229 छक्के लगाये हैं. 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से सीएसके का नेतृत्व करने के बाद, धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत में कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा को कप्तान बना दिया था.


बेन स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ में खरीदा

हालांकि, यह कदम उल्टा पड़ गया और कई लगातार हार के बाद कप्तानी एक बार फिर धोनी को सौंप दी गयी. जडेजा को पसलियों में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट के बीच से ही बाहर हो गये. सीएसके ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को दिसंबर 2022 में आयोजित मिनी-नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि धोनी के बाद वह कप्तानी करेंगे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel