21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction 2022: सबा करीम बोले- नीलामी में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका, घरेलू प्रतिभाओं पर सबकी नजर

आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. दो नयी टीमों अहमदाबाद और बेंगलुरू को शामिल किया गया है. दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेआफ खेला था.

आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवारी को होना है. इसको लेकर बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने तैयारी कर ली है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रतिभा तलाश प्रमुख सबा करीम (saba kareem) का मानना है कि इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बन गया है.

आईपीएल 2020 फाइनल में पहुंची थी दिल्ली की टीम

आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. दो नयी टीमों अहमदाबाद और बेंगलुरू को शामिल किया गया है. दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेआफ खेला था. पिछले तीन सत्र में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे.

Also Read: IPL 2022 Auction : धोनी के करीबी पर विराट कोहली की टीम RCB की नजर, होल्डर पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

सबा करीम ने आईपीएल 2022 के लिए बनाया प्लान

सबा करीम ने कहा , हमें लचीला रूख अपनाना होगा. कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं. उन्होंने कहा , अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है. आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है.

Also Read: IPL 2022 Auction: देश के एक खेल मंत्री भी होंगे नीलाम, बेस प्राइस है केवल इतना, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर

सबा करीम ने कहा, सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी. इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बनेगा. दिल्ली ने पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नॉर्किया को बरकरार रखा है. उन्होंने कहा, हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि मुकम्मिल टीम बन सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel