30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022 में कोरोनावायरस की दस्तक, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट हुए कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल 2022 पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को अभ्यास करने से भी रोक दिया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोविड​​​​-19 के लिए सकारात्मक पाया गया है. इस समय डीसी मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है.

दिल्ली कैपिटल्स को अभ्यास से रोक

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि खिलाड़ियों को अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. टीम को आज शाम पांच बजे अभ्यास के लिए जाना था, लेकिन खिलाड़ियों को फिलहाल होटल में रुकने को कहा गया है. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है. पिछले साल इस टूर्नामेंट को मई में दूसरी लहर के चरम पर स्थगित करना पड़ा था और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में इसे पूरा किया गया था.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
प्लेऑफ के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में 

बीसीसीआई कोविड-19 खतरे को कम करने के लिए लीग के सभी 70 मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों में आयोजित करवा रहा है. हालांकि, प्ले-ऑफ के राज्य के बाहर खेले जाने की उम्मीद है. लीग के सभी मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में हो रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें से दो में जीत हासिल की है और वर्तमान में प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है.

कोलकाता के तेज गेंदबाज रसिख सलाम बाहर

एक अन्य घटनाक्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर्षित राणा को रसिख सलाम की जगह टीम में शामिल किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा आईपीएल 2022 के बाकी सीजन के लिए तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को साइन किया है. इस सीजन में केकेआर के लिए 2 मैच खेलने वाले सलाम को पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर कर दिया गया है और वह आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
दीपक चाहर ने छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ

एक और डेवलपमेंट पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण इस साल के आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. आईपीएल के बयान ने आधिकारिक तौर पर पूरे टूर्नामेंट के लिए उनकी अनुपलब्धता की पुष्टि की है. हालांकि चेन्नई ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का साइन नहीं किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel