22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो बाइडेन की जीत के बाद गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का 6 साल पुराना ट्वीट वायरल

Jofra Archer, Archer Old Tweet Viral, Archer Tweet on Joe Biden, जो बाइडेन के अमिरकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जोफ्रा आर्चर का 6 साल पूराना एक ट्वीट अचानक वायरल होने लगा है. लोग जोफ्रा के उस ट्वीट को बाइडेन के की जीत के साथ जोड़कर देख रहे हैं.

Archer Tweet on Joe Biden : नवंबर महीना कई बड़ी घटनाओं का गवाह बन रहा है. पहले तो बिहार विधानसभा चुनाव, फिर आईपीएल 2020 (ipl 2020) और सबसे बड़ी घटना अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव. जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हराकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गये हैं. ट्रंप की हार और बाइडेन (Joe Biden) की जीत की चर्चा पूरी दूनिया में है. जब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है, तो फिर इससे खेल जगह भला कैसे अछूता रह सकता था.

खेल जगह के कई दिग्गजों ने भी बाइडेन की जीत पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल के चैंपियन खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर की चर्चा भी तेजी हो रही है. दरअसल जो बाइडेन के अमिरकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जोफ्रा आर्चर का 6 साल पुराना एक ट्वीट अचानक वायरल होने लगा है. लोग जोफ्रा के उस ट्वीट को बाइडेन की जीत के साथ जोड़कर देख रहे हैं.

क्या है जोफ्रा के 6 साल पुराने ट्वीट में

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 6 साल पहले 4 अक्टूबर 2014 को एक छोटा सा ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने केवल लिखा था जो. अब जोफ्रा के उस ट्वीट को जो बाइडेन से जोड़कर देखा जा रहा है.

लोग आर्चर के उस ट्वीट को री-ट्वीट कर यह कह रहे हैं कि जोफ्रा आर्चर ने जो बाइडेन की जीत की भविष्यवाणी 6 साल पहले ही कर दी थी. राजस्थान रॉयल ने भी जोफ्रा के उस ट्वीट को शेयर किया है.

Also Read: IPL 2020: क्या RCB की कप्तानी से हट जायेंगे कोहली, टीम में बदलाव को लेकर डायरेक्टर ने कही यह बात

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाये और जिसमें उन्होंने बहुत कम रन दिये. हालांकि जोफ्रा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद राजस्थान प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा. राजस्थान का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला भी शुरुआती मैच के बाद खामोश हो गया.

Also Read: IPL 2020: विदाई के समय क्रिस गेल हुए भावुक, किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर कही यह बात

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel