28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KKR vs SRH: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें

IPL 2023, SRG vs KKR, सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. ब्रुक 100 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये और लगातार चौके और छक्के जड़ते रहे.

Undefined
Kkr vs srh: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें 7

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 सत्र का पहला शतक जड़ा है. उनकी इस पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया.

Undefined
Kkr vs srh: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें 8

सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे. ब्रुक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे.

Undefined
Kkr vs srh: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें 9

लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था. ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े. ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया.

Undefined
Kkr vs srh: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें 10

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर के क्षेत्ररक्षण ने उसे निराश किया क्योंकि केकेआर के कप्तान ऐडन मार्कराम ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली. ब्रुक और मार्कराम ने मिलकर 47 गेंद में 72 रन जोड़े. मार्कराम के आउट होने के बाद बायें हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32 रन, 17 गेंद) ने ब्रुक का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों ने 33 गेंद में 72 रन जोड़कर केकेआर की मुश्किल बढ़ायी.

Undefined
Kkr vs srh: हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक, देखें स्टार बल्लेबाज की खास तस्वीरें 11

हेनरिक क्लासेन ने छह गेंद में नाबाद 16 रन की उपयोगी पारी खेली. सुनील नारायण (चार ओवर में 28 रन) और आंद्रे रसेल (2.1 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट) को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका. रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपना ओवर पूरा नहीं कर सके.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel