23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL: आज हैदराबाद से भिड़ेगा चेन्नई

ipl 2020, Chennai vs Hyderabad, 14th Match, Live : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां मैच आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और डेविड वार्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगा. चेन्नई की आइपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) पर जीत के नायक रहे रायडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाये, जबकि ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्होंने आइपीएल के इस सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई और सनराइजर्स की टीमों को आइपीएल में शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है, लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए दोनों टीम जी-जान से खेलेंगी. मैच की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

टीम में वापस लौट सकते हैं ब्रावो और रायुडू

अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू चोटिल होकर बाहर हो गये थे वह दो मैच नहीं खेल पाये लेकिन अब उनके वापसी के कयास लगाये जा रहे हैं. रायुडू मांसपेशियों में खिंचाव से अब उबर चुके हैं औऱ मैदान में लौट सकते हैं. आज के मैच में उनके खेलने की उम्मीद है.

मुरली हो सकते हैं बाहर

खराब फॉर्म में चल रहे मुरली विजय को टीम से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह फिट हो चुके रायडू को लिया जा सकता है.

रायुडू और ब्रावो से चेन्नई ज्यादा मजबूत

अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो आज के मैच के लिए फिट है. इससे चेन्नई की टीम को मजबूती मिली है. रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वहीं ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मैच शुरु होगा.

ipl 2020, Chennai vs Hyderabad, 14th Match, Live : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां मैच आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और डेविड वार्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगा. चेन्नई की आइपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) पर जीत के नायक रहे रायडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाये, जबकि ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्होंने आइपीएल के इस सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई और सनराइजर्स की टीमों को आइपीएल में शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है, लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए दोनों टीम जी-जान से खेलेंगी. मैच की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel