24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2020 : मुंबई की हार और शतक नहीं बना पाने से निराश थे ईशान किशन, गर्लफ्रेंड ने ऐसे बढ़ाया मनोबल

IPL 2020, Ishaan Kishan, disappointed, Mumbai's defeat, not scoring century, girl friends, RCB vs MI दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात के साथ-साथ 400 से अधिक रन बने. हाई स्कोरिंग मैच में दोनों तरफ से कुल 5 अर्धशतक भी लगे.

नयी दिल्ली : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात के साथ-साथ 400 से अधिक रन बने. हाई स्कोरिंग मैच में दोनों तरफ से कुल 5 अर्धशतक भी लगे.

ईशान किशन और पोलार्ड की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने मैच लगभग जीत ही लिया था, लेकिन आखिरी ओवर के पांचवें गेंद पर ईशान किशन का आउट होना मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण बन गया. पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भले ही मैच को सुपर ओवर तक ले गये, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुकाबला जीत लिया.

Also Read: IPL 2022 : 99 रन बनाने के बाद भी हारी मुंबई तो भावुक हुए रांची के ईशान किशन, वायरल हो रही है यह तस्वीर

रांची के रहने वाले ईशान किशन ने 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से केवल 58 गेंदों में 99 रन बनाये. मुंबई की हार और शतक नहीं बना पाने से ईशान किशन काफी निराश थे. आउट होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो काफी समय तक वो जमीन पर पैड पहने हुए बैठे रहे. उनकी कई सारी तसवीरे इस समय सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. जिसपर फैन्स उनकी विस्फोटक पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ईशान किशन के शतक पूरा नहीं कर पाने और टीम की हार से एक और शख्स निराशा था, हालांकि वो ईशान को निराशा से बाहर निकालने की पूरी कोशिश भी की.

जी हां, मैं यहां बात हो रही है ईशान किशन की कथित गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया की. अदिति ने ईशान किशन को निराशा से बाहर निकालने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अपने इंस्ट्रा स्टोरी का सहारा लिया. उन्होंने ईशान किशन का 99 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटते हुए वीडियो को अपना इंस्टा स्टोरी बनाया.

Also Read: IPL 2020: 9 छक्कों के साथ 99 रन बनाने वाले ईशान किशन सुपर ओवर में क्यों नहीं उतरे, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ये कारण

गौरतलब है ईशान किशन को उडाना ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया और मुंबई इंडियंस से मैच झपट लिया. आखिरी ओवर में ईशान किशन ने उडाना के दो गेंदों में दो छक्के जड़ दिया था और जिस गेंद पर वो आउट हुए उसे भी छक्के के लिए ही बाउंड्री के पास भेजा, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ठंग से वो आउट हो गये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel