शिखर धवन इन दिनों यूएई में हैं और आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी लैला को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं. अरे चौंकिए मत यह सच है. लेकिन इस बार शिखर की लैला आयशा नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं.
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पृथ्वी शॉ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. शिखर और पृथ्वी शॉ अपुन बोला तू मेरी लैला गाने पर जोरदार ढंग से डांस कर रहे हैं. इस डांस के दौरान शिखर पृथ्वी को फ्लाइंग किस भी दे रहे हैं. शिखर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शिखर ने वीडियो का कैप्शन दिया है -कोविड के दौरान मेरी लैला. इस वीडियो को पांच लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल की ओर से आईपीएल में खेलते हैं, वे 2018 से इस टीम के साथ हैं. शिखर की पत्नी का नाम आयशा मुखर्जी है और इन दोनों का एक बेटा जोरावर भी है. शिखर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट करते रहते हैं. अपने बेटे जोरावर के भी वे कई फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand