21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, इंग्लैंड का यह दिग्गज गेंदबाज नहीं खेल पायेगा आईपीएल

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बाहर हो गये हैं. लखनऊ की फ्रेचाइजी ने वुड को मेगा नीलामी में 7 करोड़ से भी ज्यादा रुपये में खरीदा था.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से बाहर हो गये हैं. वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने काफी दाम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस साल की शुरुआत में आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ ने वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. निश्चित रूप से यह लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में हुए चोटिल

हालांकि, पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट की पहली पारी से बाहर होने के बाद 32 वर्षीय मार्क वुड की भागीदारी संदिग्ध हो गयी थी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तब से लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ संवाद किया है कि वुड इस सीजन में आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज पर जाएगी कमजोर टीम?
वुड ने 2019 वर्ल्ड कप जीत में निभायी थी महत्वपूर्ण भूमिका

2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद 2022 सीज़न आईपीएल में वुड का दूसरा सीजन होता. जबकि वह उस सीजन में बिना विकेट लिए विदा हुए थे. वुड सभी प्रारूपों में इंग्लैंड की टीम का एक अभिन्न हिस्सा बन गये, जिन्होंने 2019 में विश्व कप जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पहले टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में वुड केवल पांच ओवर ही फेंक सके. फिर उन्होंने पांचवें दिन से पहले एक फिटनेस टेस्ट लेने का प्रयास किया. लेकिन अपनी दाहिनी कोहनी पर तीव्र दर्द का अनुभव किया.

जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने भी नाम लिया वापस

वुड को बाद में चल रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. ईसीबी ने अभी तक इस तेज गेंदबाज पर कोई बयान नहीं दिया है. इससे पहले, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने चुना था, ने खुद को आईपीएल से बाहर कर लिया. रॉय ने कहा कि वह सभी क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहे हैं. उनके पूर्व इंग्लैंड के सलामी जोड़ीदार एलेक्स हेल्स ने भी बायो बबल थकान का हवाला देते हुए खुद को बाहर कर लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel