21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022, Point Table: मुंबई इंडियंस पर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण

रविवार को एक महत्वपूर्ण मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में चार नंबर पर पहुंच गयी. वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. यह मुंबई का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को हरा दिया है. कप्तान केएल राहुल ने अपना दूसरा शतक लगाया. इस सीजन में उन्होंने दो बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही शतक जड़ा है. और दोनों बार उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए. कल के मुकाबले में राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए.

केएल राहुल ने जड़ा इस सीजन का दूसरा शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआज खराब रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला नहीं बोला. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. किशन केवल आठ रन बनाकर आउट हो गये. मुंबई इंडियंस वैसे भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है. अब उसे केवल औपचारिकता के लिए लीग के बाकी बचे छह मुकाबले खेलने हैं.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा ने आईपीएल में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे अधिक बार हुए शून्य पर आउट
लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हराया

लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंका को 132/8 तक ही सीमित कर दिया. लखनऊ ने बड़े आराम से यह मुकाबला 36 रन से जीत ली. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गयी हैं. लखनऊ की टीम के 10 अंक हो गये हैं. 10 अंक के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसर और तीसरे नंबर पर है.

आईपीएल 2022 अंक तालिका

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है. गुजरात ने अब तक खेले गये सात मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद पांच मैच जीतकर 10 अंक के साथ है. तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है उसके भी 10 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को अपनी जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल प्लेऑफ में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, मई में महिला चैलेंजर्स
मुंबई इंडियंस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बीच पांचवें स्थान पर है. आरसीबी ने अब तक आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं. गुजरात के नीचे की चार टीमें सभी अंकों पर बराबरी पर हैं और केवल नेट रन रेट के कारण ऊपर-नीचे हैं. इसके बाद तीन टीमें छह अंकों के साथ बराबरी पर हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें और पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है, जबकि मुंबई सीजन की रिकॉर्ड आठवीं हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel