27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 7वीं बार हुए गोल्डन डक

विराट कोहली कोई पहली बार आईपीएल में शून्य पर आउट नहीं हुए. इससे पहले भी वो आउट हो चुके हैं. आईपीएल में गोल्डन डक की सूची में विराट कोहली भी शामिल हो चुके हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म ने आईपीएल में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोहली 7 मैच खेलकर केवल 119 रन बनाया. जिसमें उनके नाम एक भी अर्धशतक या शतक नहीं है. दो मैचों में कोहली का बल्ला चला था, जिसमें 41 और 48 रन बनाया था. बाकी के मैचों में उनका उच्च्तम स्कोर 12 रन है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तो उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये.

कोहली ने आईपीएल में गोल्डन डक का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली कोई पहली बार आईपीएल में शून्य पर आउट नहीं हुए. इससे पहले भी वो आउट हो चुके हैं. आईपीएल में गोल्डन डक की सूची में विराट कोहली भी शामिल हो चुके हैं. विराट अबतक आईपीएल में 7 बार गोल्डन डक हुए हैं. आईपीएल में 6 हजार रन से अधिक बना चुके विराट कोहली इस मामले में वीरेंद्र सहवाग, गिलक्रिस्ट, डेविड वाटसन जैसे दिग्गत खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर ने सीजन का दूसरा शतक जड़कर किया ऑरेंज कैप पर कब्जा, युजवेंद्र चहल के पास है पर्पल कैप

विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में छोड़ी थी आरसीबी की कप्तानी

विराट कोहली के सितारे पिछले 3 साल से गर्दिश पर हैं. उनका बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से शतक निकले अब 2 साल से अधिक समय गुजर चुके हैं. पिछले साल कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, फिर आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. फिर उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. आखिरीकार उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. कप्तानी तो गयी, लेकिन उनका फॉर्म अबतक नहीं लौटा है. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक निकले हैं.

कोहली की जगह पर आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को बनाया नया कप्तान

विराट कोहली की जगह पर आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को अपना नया कप्तान बनाया. फाफ की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत की है और 6 मैच खेलकर टीम ने 4 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel