24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSK vs RCB: आरसीबी के घर में MS Dhoni का दिखेगा रौद्र रूप, प्रैक्टिस में बल्ले से मचाया धमाका, वीडियो वायरल

आईपीएल के 24वें मुकाबले में (17 अप्रैल) सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रैक्टिस के दौरान रौद्र रूप देखने को मिला है.

आईपीएल के 24वें मुकाबले में (17 अप्रैल) सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर आरसीबी की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों शानदार जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

चिन्नास्वामी में थाला का दिखेगा रौद्र रूप

चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रौद्र रूप नजर आया है. सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कप्तान एमएस धोनी के बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. सीएसके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान धोनी अपने बल्ले से जबरदस्त शॉट्स लगाते नजर आते हैं. धोनी का यह धमाकेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस को पूरी उम्मीद है धोनी आज होने वाले मुकाबले में अपनी बैट से धमाका करेंगे.


RCB vs CSK की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह और महीश तीक्षाना.

Also Read: RCB vs CSK Playing 11: चेन्नई और बैंगलोर में होगी रोमांचक टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel