22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, आईपीएल के बीच शादी रचाने स्वदेश लौटा यह खिलाड़ी

Mitchell Marsh Wedding: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया का एक धाकड़ खिलाड़ी अपनी शादी के लिए स्वदेश वापस लौट गया है.

IPL 2023, RR vs DC: आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली की टीम आज (8 अप्रैल) अपने तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टूर्नामेंट के बीच में ही स्वदेश वापस लौट गए हैं और वह करीब 1 हफ्ते तक आईपीएल में नहीं खेलेंगे.

शादी रचाने स्वदेश लौटे मिचेल मार्श

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिचेल मार्श अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट हैं और वह आईपीएल 2023 के एक हफ्ते के एक्शन को मिस करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल और मई के महीने में ऑफ सीजन होता है, इस समय ज्यादातर खिलाड़ी फ्री रहते हैं. ऐसे में यह शादी करने का सही समय होता है. हालांकि, मार्श का पिछले दोनों मैचों में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन वह खतरनाक ऑलराउंडर है जो किसी भी समय में मैच का रुख पलटने में सक्षम है. दिल्ली की टीम के लिए पहले ही काफी मुश्किलें हैं, ऐसे में मिचेल का जाना टीम की चिंता बढा देगा.

राजस्थान से होगी दिल्ली की भिड़ंत

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अपना तीसरा मुकाबला आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 11वां मैच गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. उनकी जगह रॉवमेन पॉवेल की वापसी हो सकती है.

आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel