27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: MS Dhoni का दिखा ‘डबल रोल’ अपनी ही गेंद पर लगाया छक्का, देखें Viral Video

MS Dhoni Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और आईपीएल में सीएसके की कप्तानी संभालने वाले MS Dhoni का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी ही गेंद पर छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

MS Dhoni Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकि है. हालांकि लोगों पर अभी से इसका रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल की सभी टीमें भी आगामी सीजन को अपने नाम करने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं इन्हीं तैयारियों के बीच 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही है. फैंस के चहेते और भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी ही गेंद पर छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

अपनी ही गेंद पर धोनी ने लगाया छक्का

महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल के पहले जमकर सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर धोनी का एक खास वीडियो शेयर किया है. धोनी के इस वीडियो में वह खुद अपनी ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई द्वारा डाला गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इस वीडियो को देखकर काफी कन्फ्यूज हैं. सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि माही का मल्टीवर्स.  

धोनी का आखिरी आईपीएल!

वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसके बाद वह इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे. हालांकि, धोनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. बता दें कि, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि चेन्नई टीम में दीपक चहर की भी वापसी हो गई है. वह पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.

Also Read: IPL 2023: KKR के लिए सामने आई एक और बैड न्यूज, श्रेयस अय्यर के बाद यह स्टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel