22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: जानिए किसके सिर सजी है ऑरेंज और पर्पल कैप, कौन हैं रेस में सबसे आगे

आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव हुआ है. पंजाब के कप्तान शिखर धवन की टॉप-10 में वापसी हुई है, वहीं मुंबई के लिए 75 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ईशान किशन भी इस रेस में शामिल हो गए हैं.

IPL 2023 Orange and Purple Cap: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. ऑरेंज कैप के लिए पंजाब के कप्तान शिखर धवन के टॉप-10 में वापसी हुई है, वहीं मुंबई के लिए 75 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ईशान किशन भी 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं पीयूष चावला ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट चटकाकर पर्पल कैप की दौड़ में खुद को शामिल कर लिया है. चावला की एंट्री से राशिद खान इस रेस से बाहर हो गए हैं.

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी का राज

ऑरेंज कैप की बात करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी 466 रनों के साथ इस रेस में टॉप पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल, डेवोन कॉन्वे, विराट कोहली और ऋतुराज गयकवाड़ टॉप-5 में मौजूद हैं. टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों की करें तो, इनके बाद शुभमन गिल (339), वेंकटेश अय्यर (296) और शिखर धवन (292) का नाम आता है.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

  1. फाफ डु्प्लेसी- 466

  2. यश्स्वी जायसवाल- 428

  3. डेवोन कॉन्वे- 414

  4. विराट कोहली- 364

  5. ऋतुराज गयाकवाड़- 354

पर्पल कैप की रेस में शमी आगे

वहीं, पर्पल कैप की रेस में पर नजर डालें तो, इस लिस्ट के टॉप पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 17 विकेटों के साथ मौजूद हैं. शमी के अलावा सीएसके के तुषार देशपांडे के खाते में भी इतने ही विकेट है, लेकिन उनका इकॉनोमी रेट काफी खराब है. टॉप-5 में अन्य तीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह, पीयूष चावला और मोहम्मद सिराज हैं. वहीं बात टॉप-10 की करें तो इनमें कुल 9 भारतीय गेंदबाज हैं. राशिद खान (15) इस सूची में 6ठें पायदान पर हैं तो, रविंद्र जडेजा (14), आर अश्विन (13), वरुण चक्रवर्ती (13) और रवि बिश्नोई (12) उनके पीछे हैं.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज

  1. मोहम्मद शमी- 17

  2. तुषार देशपांडे- 17

  3. अर्शदीप सिंह- 16

  4. पीयूष चावला- 15

  5. मोहम्मद सिराज- 15

Also Read: IPL Points Table 2023: मुंबई की धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें कौन है टॉप पर

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel