25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Points Table: मुंबई पर मिली जीत से लखनऊ को हुआ बड़ा फायदा, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली. इस जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल पर भी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Lucknow Super Giants on Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ को तीसरे नंबर पर. मुंबई को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होना होगा. वहीं लखनऊ की टीम को अपना आखिरी मुकाबला जीत प्लेऑफ का टिकट पक्का करने उतरेगी.

दूसरे स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग्स

 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर काबिज है. चेन्नई के 13 मैचों में 15 अंक हैं. चेन्नई के बाद तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स है. टीम के 13 मैचों में 15 अंक हैं. वहीं चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं मुंबई के 13 मैचों में 14 अंक है.

टॉप 4 के बाद पांचवे स्थान पर आरसीबी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 12 मैचों में 12 अंक हैं. आरसीबी के बाद राजस्थान छठे स्थान पर है. राजस्थान के बाद कोलकाता सातवें और पंजाब आठवें स्थान पर काबिज है. इन तीन टीमों के क्रमश: 12-12-12 अंक है. वहीं नौंवे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है वहीं अंक तालिका में आखिरी स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. हैदराबाद और दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से अब पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. 

प्लेऑफ में पहुंच चुकी है गुजरात

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के मौजूद सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. अपने इसी प्रदर्शन के दमपर गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली पहली टीम बन गयी है. गुजरात टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel