25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2020 : पंजाब की सुपर जीत के बाद ऐसे स्टेडियम में झूम उठीं प्रीति जिंटा, वीडियो वायरल

Kings XI Punjab, Super Over, win, against, Mumbai Indians, co-honor, Preity Zinta, Celebrate, video viral, IPL 2020, mi vs kxip आईपीएल 2020 में रविवार का दिन बेहद खास रहा. डबल हेडर वाले मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. पहले मुकाबले में केकेआर और हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई, तो दूसरे मुकाबले में पंजाब और मुंबई की टीमें आमने-सामने थीं. मजेदार बात तो यह रहा कि दोनों मुकाबलों का रिजल्ट सुपर ओवर से आया.

IPL 2020, mi vs kxip : आईपीएल 2020 में रविवार का दिन बेहद खास रहा. डबल हेडर वाले मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. पहले मुकाबले में केकेआर और हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई, तो दूसरे मुकाबले में पंजाब और मुंबई की टीमें आमने-सामने थीं. मजेदार बात तो यह रहा कि दोनों मुकाबलों का रिजल्ट सुपर ओवर से आया.

पंजाब और मुंबई के बीच दूसरे मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक मैच में दो बार सुपर ओवर डाला गया. पहले तो मुंबई के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत के बावजूद पंजाब की टीम स्कोर बराबर करने में कामयाब रही.

मैच टाई पर समाप्त हुआ. पहले सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा. फिर मैच का फैसला करने के लिए दूसरी बार सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा. जिसमें पंजाब की टीम ने चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर सुपर जीत दर्ज की.

Also Read: IPL 2020 MI vs KXIP: इतिहास में पहली बार एक मैच में दो सुपर ओवर, जानें एक-एक गेंद का रोमांच

मुंबई और पंजाब के बीच जब रोमांचक मुकाबला चल रहा था, तो स्टेडियम में मौजूद बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा काफी परेशान दिख रहीं थी. पंजाब के लिए करो या मरो वाला मुकाबले में जब भी बल्लेबाज आउट हो रहे थे, तो प्रीति जिंटा का चेहरा देखने लायक रहता था. लेकिन जब सुपर ओवर में मुंबई को पंजाब ने हराया, तब स्टेडियम में मौजूद प्रीति खुद नहीं रोक पायी. पंजाब की सुपर जीत के बाद डिंपल गर्ल स्टेडियम में उछल पड़ी और अपने सहयोगियों को गले भी लगा लिया.

Also Read: IPL 2020 : रॉकस्टार से कम नहीं हैं ये अंपायर, इस धांसू लुक की खुब हो रही चर्चा, आप भी देखें

अब प्रीति जिंटा का जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गौरतलब है मुंबई की खिलाफ जीत से पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल पर राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.

Also Read: IPL 2020 : पंजाब की सुपर जीत के बाद भी क्रिस गेल क्यों हुए नाराज, जानें क्या है मामला

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel