25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

इंडियर प्रीमियर लीग में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया है. मैच के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाये. बाद में बल्लेबाजी में भी 34 रन बनाये.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 11

क्रुणाल पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के मैच में पांच विकेट से हरा दिया. कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये और सनराजइर्स को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया. जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 12

क्रुणाल ने 23 गेंद में 34 रन बनाये और कप्तान केएल राहुल (35) के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की. क्रुणाल 13वें ओवर में आउट हुए जब लखनऊ को जीत के लिये सिर्फ 22 रन चाहिये थे. मेजबान टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाये.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 13

राहुल ने 31 गेंद की पारी में चार चौके लगाये जबकि क्रुणाल ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. राहुल और रोमारियो शेफर्ड (0) लगातार दो गेंदों पर आउट हुए जिन्हें आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा. सनराइजर्स के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में 13 रन दे डाले जिनमें पांच वाइड गेंदें थी.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 14

उन्होंने दूसरे ओवर में दीपक हुड्डा (सात) का रिटर्न कैच लपका. राहुल और क्रुणाल ने अगली 38 गेंद तक सनराइजर्स को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी. इससे पहले गेंदबाजी में कृणाल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने मयंक अग्रवाल (आठ), अनमोलप्रीत सिंह (31) और कप्तान एडेन मार्कराम (0) को आउट किया. आखिरी दो विकेट उन्होंने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिये जिससे सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 15

इस सत्र का अपना पहला मैच और सनराइजर्स के कप्तान के तौर पर भी पहला मैच खेल रहे मार्कराम पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. रवि बिश्नोई ने इसके बाद हैरी ब्रूक को आउट किया जिन्हें निकोलस पूरन ने स्टम्प आउट किया.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 16

इन शुरुआती झटकों से सनराइजर्स की टीम उबर नहीं सकी. अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बाद में 23 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने इंपैक्ट खिलाड़ी आयुष बडोनी को 19वें ओवर में आउट किया.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 17

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तीसरे ओवर में क्रुणाल को गेंद सौंपी जिसका फायदा भी हुआ. अग्रवाल ने तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस को कैच थमाया. इसके पांच ओवर बाद उन्होंने अनमोलप्रीत को पगबाधा आउट किया.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 18

वहीं मार्कराम अगली गेंद पर पवेलियन लौटे. पावरप्ले के बाद स्कोर एक विकेट पर 43 रन था लेकिन दस ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 63 रन हो गया.

Undefined
Ipl 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें 19

राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 16 रन बनाये. वह 18वें ओवर में यश ठाकुर का शिकार हुए. अब्दुल समाद ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को 120 के पार पहुंचाया.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel