24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: आरसीबी ने वेन पार्नेल और वी विजय कुमार को रीसे टॉप्ली और रजत पाटीदार की जगह टीम में किया शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने दो चोटिल खिलाड़ियों रीसे टॉप्ली और रजत पाटीदार की जगह वेन पार्नेल और वी विजय कुमार को टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी है. वेन पार्नेल को 75 लाख रुपये और विजय कुमार को 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को वेन पार्नेल और वी विजय कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र के लिए चोटिल रीस टॉप्ली और रजत पाटीदार के स्थान पर टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. टॉप्ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के शुरुआती मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी.

पाटीदार एड़ी की चोट के कारण बाहर

रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आरसीबी के पहले मैच में नहीं खेल सके थे. वह अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और टूर्नामेंट के 16वें सत्र से बाहर हो गये हैं. पार्नेल ने अब तक छह टेस्ट और 73 एकदिवसीय मैचों के अलावा 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम पर 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 आईपीएल मैच खेले हैं और इतने ही विकेट लिये हैं. वह 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़े.

Also Read: IPL 2023: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रजत पाटीदार आईपीएल के पूरे सत्र से हुए बाहर, विकल्प की तलाश में टीम
विजय कुमार कर्नाटक के लिए खेलते हैं

पाटीदार के स्थान पर टीम में शामिल हुए वी विजय कुमार घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 22 विकेट लिये हैं. वह 20 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़े हैं. आरसीबी के अब तके प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने दो में से एक मुकाबला जीता है. आरसीबी को गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के उसके घरेलू मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा है.

आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज. फिन एलेन, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, सिद्दार्थ कौल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, वेन पार्नेल और वी विजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel