25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा बनने की क्षमता है, IPL के दिग्गज का चौंकाने वाला दावा

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी शतक जड़ दिया है. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथ्प्पा का मानना है कि गिल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जितने बड़े बल्लेबाज बनने की काबलियत रखते हैं.

टीम इंडिया के ओवनर बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जाने लगा है. गिल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले पांच महीनों ने उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में छह शतक जड़े हैं. गिल के बल्ले से तीन शतक एकदिवसीय मैचों में आए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड दोहरा शतक भी शामिल है. इसी साल उन्होंने टी20 आई में कोहली का एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

गिल ने आईपीएल में जड़ा पहला शतक

आईपीएल 2023 में सोमवार को शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक दर्ज किया. गिल आईपीएल के पिछले कुछ सत्रों में प्रभावशाली रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स से गुजरात टाइटंस में शामिल होने पर उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 58 गेंदों में 101 रन बनाये. गिल ने अब आईपीएल 2023 की 13 पारियों में 576 रन बना लिये हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़ा है.

Also Read: VIRAL VIDEO: शुभमन गिल के शतक से खुश नहीं हुए कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पर भी निकाली भड़ास
रॉबिन उथप्पा ने की जमकर तारीफ

जियो सिनेमा पर आईपीएल विशेषज्ञ अनुभवी भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मानते हैं कि निश्चित रूप से शुभमन गिल विराट को सचिन की बराबरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से उनमें विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा बनने की क्षमता देख रहा हूं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि उसमें ऐसा करने की काबिलयत है. वह एक असाधारण खिलाड़ी है जो असाधारण रूप में है और इस समय कुछ असाधारण क्रिकेट खेल रहा है.

नये खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप में रिस्क नहीं ले सकती टीम इंडिया

यशस्वी और रिंकू सिंह की कुछ पारियों के बाद कई पूर्व क्रिकेटर उनको टीम इंडिया में देखना चाहते हैं. लेकिन रोबिन उथप्पा को ऐसा नहीं लगता. उथप्पा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के साथ मेरे अनुभव से, मुझे लगता है कि वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ेंगे. क्योंकि विश्व कप के इतने करीब बड़े बदलाव करना बुद्धिमानी नहीं है. मुझे लगता है कि विश्व कप के बाद हम बड़े बदलाव देख सकते हैं. हां, चोट से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं जिनका समाधान किये जाने की जरूरत है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel