लाइव अपडेट
हार के लिए बॉलिंग राणा ने ठहराया जिम्मेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने मुंबई से मिली हार के बाद गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस मैच में मुंबई की टीम ने हमारे मेन बॉलर्स को टारगेट किया जिसका फायदा उन्हें मिला. वेंकटेश ने शानदार शतकीय पारी खेली पर हमें अफसोस है कि हम इस मैच को जीत नहीं पाएं.
वेंकटेश अय्यर का शतक गया बेकार
केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि उनकी यह पारी भी केकेआर को जीत नहीं दिला सकी और टीम को मुंबई के हाथों 5 विकेट से हार सामना करना पड़ा.
मुंबई ने केकेआर को पांच विकेट से दी मात
आईपीएल 2023 में आज (16 अप्रैल) डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से मात दे दी. केकेआर द्वारा दिए 186 रनों का पीछा मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में ही पूरा कर लिया. मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 43 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव आउट, मुंबई को लगा चौथा झटका
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए.
तिलक वर्मा लौटे पवेलियन
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा 30 रन बनाकर सुयस शर्मा के दूसरे शिकार बने हैं.
12 ओवर में मुंबई ने बनाए 130 रन
मुंबई इंडियंस ने 12 ओवर में 130 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तेजी से रन बना रहे हैं.
10 ओवर में मुंबई ने बनाए 110 रन
मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में 110 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी तिलक वर्मा 16 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
अर्धशतक लगाकर ईशान किशन आउट
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन 58 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं.
ईशान किशन ने जड़ा शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
सूर्यकुमार यादव ने खोला खाता
सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता के खिलाफ खाता खोल लिया है. उन्होंने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि सूर्या इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे.
रोहित शर्मा को सुयश शर्मा ने भेजा पवेलियन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हो गए हैं. रोहित ने 20 रन बनाए हैं.
4 ओवर के बाद मुंबई ने बनाए 57 रन
मुंबई इंडियंस धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 4 ओवर में 57 रन बना दिए हैं. ईशान किशन ने सुनील नारायण के ओवर में 22 रन जड़ दिए हैं.
2 ओवर में मुंबई ने बनाए 18 रन
मुंबई इंडियंस ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने दूसरे ओवर में शार्दूल ठाकुर को 16 रन जड़ दिए.
रोहित और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की
मुंबई इंडियंस की पारी शुरु हो गई है. टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए हैं.
केकेआर ने मुंबई को दिया 186 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 104 रनों का पारी खेली.
केकेआर को लगा छठा झठका, रिंकू सिंह आउट
केकेआर को छठा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह 18 रन बनाकर डी यानसन का शिकार बने.
केकेआर को लगा पांचवां झटका, अय्यर आउट
केकेआर को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर शतक लगाकर मेडरिथ की गेंद पर आउट हो गए हैं. वह केकेआर की ओर से आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.
वेंकटेश अय्यर ने जड़ा कमाल का शतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बैटिंग करते हुए 48 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौके की मदद से शानदार शतक जड़ा. अय्यर आईपीएल के इस सीजन में हैरी ब्रुक के बाद शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
केकेआर को लगा चौथा झटका, रिंकू सिंह आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लग गया है. टीम के बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर 13 रन बनाकर ऋतिक शौकीन के दूसरे शिकार बने.
11 ओवर में 104 रन केकेआर ने बनाएं
केकेआर ने 11 ओवर में 104 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से धमाका करते हुए 34 गेंदों में 76 रन बना लिए हैं.
9 ओवर में केकेआर ने बनाए 84 रन
केकेआर ने 9 ओवर में 84 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 59 रन बना लिए हैं. वहीं उनका साथ शार्दूल ठाकुर दे रहे हैं.
केकेआर को लगा तीसरा झटका, नितीश राणा आउट
केकेआर को लगा तीसरा झटका, कप्तान नितीश राणा 5 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर आउट हो गए. वहीं आउट होने के बाद ऋतिक और राणा के बीच तीखी बहस होते हुए भी नजर आई.
7 ओवर के बाद केकेआर ने बनाए 68 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 ओवर के बाद 68 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. वही कप्तान नितीश राणा भी क्रीज पर हैं.
केकेआर दूसरा झटका, गुरबाज आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए.
वेंकटेश अय्यर का ताबड़तोड़ अंदाज जारी
वेंकटेश अय्यर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 15 गेंदों में 38 रन बना चुके हैं. वहीं उनका साथ गुरबाज दे रहे हैं.
4 ओवर में मुंबई ने बनाए 41 रन
मुंबई इंडियंस ने 4 ओवर में 41 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर और गुरबाज तेजी से रन बना रहे हैं.
3 ओवर के बाद केकेआर ने बनाए 25 रन
केकेआर ने तीन ओवर के बाद 25 रन बना लिए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर और रहमनुल्लाह गुरबाज अभी क्रीज पर हैं.
केकेआर को लगा पहला झटका, जगदीशन आउट
केकेआर को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन बिना खाता खोले कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए.
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, गुरबाज और जगदीशन क्रीज पर
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के स्टार बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और एन जगदीशन क्रीज पर उतर गए हैं.
मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर उतरते ही अर्जुन तेंदुलकर इतिहास रच देंगे. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी से सचिन तेंदुलकर भी खेल चुके हैं. ऐसे में यह पहली दफा होगा जब बाप और बेटे की जोड़ी मुंबई के लिए खेलेगी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ
केकेआर की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
अर्जुन तेंदुलकर करेंगे आईपीएल डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर आज मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ा क्षण होगा.
Tweet