लाइव अपडेट
दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया है. आखिरी ओवर तक चले रोमांच में आखिरकार जीत दिल्ली की हुई. यह दिल्ली की इस सीजन में दूसरी जीत है. आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने कमाल कर दिया. उन्होंने केवल पांच रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी. हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का छोटा सा लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए यह एक रिकॉर्ड जीत है. इससे पहले दिल्ली ने पिछले 16 मैचों में कभी भी 150 या उससे कम स्कोर का बचाव नहीं किया था.
हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रन चाहिए
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन चाहिए.
क्लासेन 31 रन बनाकर आउट
हेनरिक क्लासेन 19 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. क्लासेन 19वें ओवर में आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाज करने मैक्रो यानसेन क्रीज पर आये हैं. अब दारोमदार वॉशिंगटन सुंदर पर है.
हैदराबाद को दो ओवर में चाहिए 23 रन
हैदराबाद को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रनों की जरूरत है. हेनरिक क्लासेन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. दूसरे छोर पर वॉशिंगटन सुंदर हैं.
मैच रोमांचक मोड़ पर, हैदराबाद को 18 गेंद पर चाहिए 36 रन
एक लो स्कोरिंग मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. हैदराबाद की आधी टीम आउट हो गयी है और अब टीम को जीत के लिए 18 गेंद पर 36 रनों की जरूरत है. हेनरिक क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.
एडन मार्कराम आउट, हैदराबाद को पांचवां झटका
हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है. एडन मार्कराम आउट हो गये हैं. मार्कराम केवल तीन ही रन बना सके. अक्षर पटेल की गेंद पर मार्कराम बोल्ड हो गये. दिल्ली के स्पिनर्स ने आज शानदार गेंदबाजी की है.
हैदराबाद को चौथा झटका, अभिषेक शर्मा आउट
कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को अपनी ही गेंद पर कैच लपककर आउट कर दि है. 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गयी गेंद को अभिषेक समझ नहीं पाये और गेंदबाज को ही कैच दे बैठे. 5 रन बनाकर अभिषेक आउट हुए हैं. हैदराबाद को चौथा बड़ा झटका लगा है.
राहुल त्रिपाठी आउट, हैदराबाद को तीसरा झटका
इशांत शर्मा को पहली सफलता मिली है. उन्होंने राहुल त्रिपाठी को फिलिप साल्ट के हाथों कैच आउट कराया. त्रिपाठी बिना किसी पैर की हरकत के कवर्स के ऊपर से एक धमाकेदार ड्राइव खेलने का प्रयास कर रहे थे. बाहर का किनारा लगा और कीपर ने कैच लपक लिया. त्रिपाठी 15 रन बनाकर आउट हो गये. हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है.
मयंक अग्रवाल आउट, हैदराबाद को दूसरा झटका
कप्तान मयंक अग्रवाल 49 रन बनाकर आउट हो गये. दबाव में खेले गये एक शॉट के कारण मयंक अक्षर पटेल की गेंद पर बाउंड्री पर कैच हो गये. वह अपना अर्धशतक पूरा करने से बस एक रन के लिए चूक गये.
हैदराबाद ने 10 ओवर में बनाये 58 रन
हैदराबाद ने दस ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिये हैं. हैरी ब्रूक 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर जमे हुए हैं, लेकिन हैदराबाद की रन गति कम है. टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 87 रनों की जरूरत है. मयंक 39 और त्रिपाठी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद को पहला झटका, हैरी ब्रूक आउट
हैरी ब्रूक काफी संभलकर खेल रहे थे, लेकिन एक बड़ी पारी नहीं खेल पाये. हैरी ब्रूक के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा है. ब्रूक 14 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. एनरिक नॉर्किया ने ब्रूक को बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर राहुल त्रिपाठी आये हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक क्रीज पर आये हैं. सनराइजर्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने होंगे. दिल्ली की बात करें तो टीम पिछले 16 मैच में कभी भी 150 या उससे नीचे के स्कोर का बचाव नहीं कर पायी है.
सनराइजर्स हैदराबाद को मिला 145 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 144 रन बनाये और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया. दिल्ली ने पहले ही ओवर में फिलिप शॉल्ट के रूप में पहला विकेट गंवाया. वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाये. अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आज के मैच में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
रिपल पटेल आउट, दिल्ली को नौवां झटका
आखिरी ओवर में नॉर्किया आउट, दिल्ली को आठवां झटका
एनरिक नॉर्किया आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गये हैं. दिल्ली को आठवां झटका लगा है. क्रीज पर कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने आये हैं.
दिल्ली को सातवां झटका, मनीष पांडे रन आउट
मनीष पांडे 34 रन बनाकर आउट हो गये हैं. वॉशिंगटन सुंदर के शानदार थ्रो पर पांडे रन आउट हो गये हैं. दिल्ली को सातवां झटका लगा है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने एनरिक नॉर्किया आये हैं.
अक्षर पटेल आउट, दिल्ली को छठा झटका
भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका दिया है. भुवनेश्वर ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया. अक्षर 18वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. दिल्ली का स्कोर इस समय 131 रन था.
SRH vs DC Live: दिल्ली की आधी टीम लौटी पवेलियन
हैदराबाद की ओर से 8वां ओवर करने आए वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर में 3 विकेट चटकाए. सुंदर ने ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान को आउट किया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर अमन हकिम खान को पवेलियन भेज दिया. इससे पहले उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट झटका था. बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए.
Tweet