21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvSL: ‘पहली गेंद पर छक्का मारेंगे, चाहे गेंद कैसी भी हो’, ईशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में ही बना लिया था प्लान

India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू वनडे मुकाबले में युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने गदर मचा दिया. वनडे करियर के पहले ही मैच में किशन ने अर्धशतक जड़ दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू वनडे मुकाबले में युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने गदर मचा दिया. वनडे करियर के पहले ही मैच में किशन ने अर्धशतक जड़ दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आउट होने के बाद ईशान किशन जैसे ही मैदान पर उतरे पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया और अपना इरादा साफ कर दिया.

खेल के बाद जब ईशान किशन से पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसका प्लान ड्रेसिंग रूम में ही बन चुका था. उन्होंने साथी खिलाड़ियों को बता दिया था कि वह अपनी पहली गेंद पर छक्का मारेंगे, चाहे गेंद कैसी भी हो और गेंदबाज कोई भी हो. उन्होंने साथी खिलाड़ियों से कहा, आज मेरा जन्मदिन है और पहला वनडे भी, इसलिए पहली गेंद को छक्का मारूंगा.

Also Read: India vs Sri Lanka : पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका में मचाया गदर, तो Rumored Girlfriend ने दिया ऐसा रिएक्शन

ईशान ने स्पिनर धनंजय डी सिल्वा की गेंद को सीमा रेखा के पार भेज कर अपने वादे को पूरा किया. उन्होंने अपने डेब्यू और 23वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए 43 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल भारतीय टीम की जीत में योगदान दिया.

घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलने वाले ईशान ने्र बीसीसीआई डॉट टीवी पर जारी वीडियो में टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से कहा कि उन्हें इस बात का सही अंदाजा था कि पिच से धीमी गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी.

उन्होंने कहा, मैंने 50 ओवर तक विकेटकीपिंग की और समझ गया कि स्पिनरों के लिए पिच में ज्यादा मदद नहीं है. इसलिए मैंने ठान लिया था कि गेंदबाज जहां भी गेंद को टप्पा करेगा, मैं उसे छक्का मारूंगा. मैंने बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले यह बात ड्रेसिंग रूम में भी सभी को इसके बारे में बता दिया था. उन्होंने कहा, मैंने गेम प्लान में कोई बदलाव नहीं है अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उसे मारूंगा.

गौरतलब है कि ईशान किशन दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिसने क्रिकेट के दो फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया. ईशान ने इससे पहले टी20 मैच में भी डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा ईशान दूसरे और दुनिया के 16वें खिलाड़ी बन गये, जिसने अपने जन्मदिन पर वनडे में डेब्यू किया.

इसके साथ ही ईशान किशन भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गये, जिसने वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाया. ईशान ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया, जबकि इससे पहले भारत के क्रुणाल पांड्या ने भी डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाया था. पांड्या ने केवल 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel