21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी बनी महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज, लेनेट को पछाड़ा

झूलन गोस्वामी ने अपने 22 साल के करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की जब वह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं. झूलन ने 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लेनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1982 से 1988 के बीच छह साल के अपने करियर के दौरान विश्व कप में 39 विकेट चटकाए.

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. झूलन वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गयी हैं.

झूलन ने वर्ल्ड कप में चटकाये 40 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

झूलन गोस्वामी ने अपने 22 साल के करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की जब वह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं. झूलन ने 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लेनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1982 से 1988 के बीच छह साल के अपने करियर के दौरान विश्व कप में 39 विकेट चटकाए. झूलन ने वेस्टइंडीज की पारी के 36वें ओवर में अनीसा मोहम्मद को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की.

Also Read: Chakda Xpress: झूलन गोस्वामी के रोल में ढलने के लिए अनुष्का शर्मा कर रही कड़ी मेहनत, देखें तसवीरें

विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में झूलन शीर्ष पर

विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अब झूलन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद फुलस्टन, इंग्लैंड की कैरोल हॉजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) तथा ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33) का नंबर आता है.

Also Read: ICC ODI Team Of The Year: मिताली राज, झूलन गोस्वामी आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम में

पांचवां वर्ल्ड कप खेल रही हैं झूलन गोस्वामी

भारत की 39 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज झूलन 2005 से अपना पांचवां महिला क्रिकेट विश्व कप खेल रही हैं. भारत स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर अपना अभियान दोबारा पटरी पर लाया. भारत आठ टीम की तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के समान चार अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel