26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Test Rankings में केएल राहुल ने लगायी लंबी छलांग, कोहली अब भी 5वें नंबर पर बरकरार

आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिग (ICC Test Rankings ) में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबी छलांग लगायी है. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बल्लेबाजी रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे के साथ 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिग (ICC Test Rankings ) में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबी छलांग लगायी है. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बल्लेबाजी रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे के साथ 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि कप्तान विराट कोहली (virat kohli) 5वें स्थान पर अब भी बने हुए हैं.

राहुल ने दूसरे टेस्ट के पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ था और चौथे स्थान से खिसक कर पांचवें स्थान पर पहुंच गये.

Also Read: Paralympics 2020: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो रवाना, देखें पूरा शेड्यूल

इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना छठा और सातवां स्थान बरकरार रखा है. टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा एक स्थान का नुकसान हुआ और तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं, जबकि लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Also Read: विराट कोहली के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना नामुमकिन, 13 साल पहले आज ही के दिन रन मशीन ने किया था डेब्यू

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. तेज गेंदबाज मार्क वुड 37वें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 30 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel