27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup: जानें, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, भारत बनाम बांग्लादेश मैच लाइव

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया  गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. सभी दर्शक ये जानने के इच्छुक हैं कि भारत को वह सभी कहां लाइव खेलते हुए मुफ्त में देख सकते हैं.

विश्व कप 2023 अभियान के दौरान भारत अपना चौथा मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से पुणे के ‘महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम’ में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने पहले खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करके बांग्लादेश के साथ खेलने के लिए उतरेगी. अब  मेन इन ब्लू  गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में जीत का चौका लगाना चाहेगी. बांग्लादेश ने भी अब तक कुल तीन मैच खेले हैं जिसमे से उसने अब तक केवल अफगानिस्तान के खिलाफ ही अपनी जीत दर्ज की है. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच में, भारत को कोलंबो में सुपर-4 मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेश को क्रमशः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों में दो अंकों के साथ, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम मेजबान टीम के खिलाफ 2007 वनडे विश्व कप की सफलता को दोहराना चाहेगी.


यहां देख सकते हैं आप भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान 1:30 बजे मैदान में टॉस के लिए उतरेंगे. भारत बनाम बांग्लादेश वनडे विश्व कप मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. भारत बनाम बांग्लादेश सहित विश्व कप के सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे.

Also Read: World Cup 2023: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के उलटफेर से दिग्गज टीमों में दहशत! वर्ल्ड कप में मचाया गदर
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • हार्दिक पांड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • लिटन दास

  • तंजीद तमीम

  • मेहदी हसन मिराज

  • नजमुल हसन शान्तो

  • शाकिब अल हसन (कप्तान)

  • मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)

  • तौहिद हृदॉय

  • महमुदुल्लाह

  • तस्किन अहमद

  • मुस्तफिजुर रहमान

  • शोरिफुल इस्लाम

Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel